रविवार, 4 नवंबर 2018

बाड़मेर में पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध, कार्यवाही नही होने तक जारी रहेगा विरोध

बाड़मेर में पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर जताया विरोध, कार्यवाही नही होने तक जारी रहेगा विरोध 




बाड़मेर में सैकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में नकल रोक पाने में नाकाम रहे पुलिस प्रशासन ने अपनी नाकामी छिपाने के लिए मीडिया पर हमला बोलने के मामले पर मीडिया अब विरोध में उतर चुका है। लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ ने शनिवार की रोज काली पट्टी को बांध कर अपना विरोध जताया। पत्रकारों ने जिला पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला बताया है। गौरतलब है कि बाड़मेर पुलिस ने शिक्षक भर्ती में पेपर लीक मामले में मनमानी करते हुए प्रकरण को उजागर करने वाले न्यूज18 राजस्थान के बाड़मेर संवाददाता प्रेमदान देथा को शुक्रवार को जबरन हिरासत में ले लिया था।
बाड़मेर में उल्टा चोर डांटे कोतवाल को कहावत को चरितार्थ करते हुए अपनी नाकामी को छिपाने के लिए शुक्रवार दोपहर को प्रेमदान को जबरन उठा लिया था।पुलिस न्यूज18 राजस्थान के संवाददाता प्रेमदान देथा पर खबर का सोर्स बताने का दबाव बनाया। मनमानी कार्रवाई करने वाली बाड़मेर पुलिस के मुखिया पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल खुद पहले विवादों में रह चुके हैं। अब बाड़मेर के पत्रकारों ने पुलिस के खिलाफ कार्यवाही को लेकर अपना झंडा बुलंद कर दिया है। बाड़मेर के पत्रकारों के मुताबित काली पट्टी बांध कर विरोध का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें