गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

राजस्थान सरकार में मंत्री के बेटे की दबंगई, युवक का अपहरण कर पीट-पीटकर किया अधमरा

राजस्थान सरकार में मंत्री के बेटे की दबंगई, युवक का अपहरण कर पीट-पीटकर किया अधमरा


अलवर: राजस्थान के अलवर में राज्य के कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना के बेटे और उसके दोस्तों ने कथित रूप से एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंत्री के बेटे और उसके दोस्तों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा. युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं पीड़ित के पिता ने इस बारे में कहा है कि कुछ लोग मंत्री के लिए अप्शब्द बोल रहे थे. उस समय मेरा बेटा भी वहीं खड़ा था. जो लोग अप्शब्द बोल रहे थे वो मौके पर से निकल गए. लेकिन मेरा बेटा वहीं खड़ा रहा. इसके बाद उसे बंधक बनाकर पीटा गया. हमें उसे छुड़ाने के लिए जाना पड़ा. हमें भी धमकी दी गई. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है. शिवाजी पार्क एसएचओ, विनोद सामरिया ने कहा है कि हम अभी कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं है.गौरतलब है कि मंगलवार रात 8.32 बजे एक स्विफ्ट गाड़ी मंत्री के निवास वीर सावरकर नगर में मकान के सामने रुकी. गाड़ी में बैठे युवकों ने कांच ऊपर कर मंत्री को गालियां दी. उस समय मंत्री भी घर पर ही थे. भडाना बाहर निकलते इससे पहले ही गाड़ी सवार युवक भाग गए. साथियों का नाम नहीं बताने पर मंत्री के बेटों ने तेजसिंह के साथ मारपीट की.

तेजसिंह के पिता का कहना है कि वह गाली देने वालों में शामिल नहीं था. वह बेकसूर है. पीड़ित युवक के पिता सतीश यादव ने बताया कि उसके बेटे को मंत्री के बेटों उसके साथियों ने सुबह करीब आठ बजे अपहरण कर लिया था. पुलिस अभी इस मामले पर किसी भी तरह का बयान देने से बच रही है, पुलिस ने अरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें