बीकानेर / नोखा.जेल में ठंडे पानी को लेकर चढ़ा बंदियों का पारा, लात-घुसे चलने से दो जने घायल
नोखा उपकारागार में आरओ के ठंडे पानी की बारी को लेकर शनिवार को विचाराधीन बंदियों के दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसमें दोनों पक्षों के एक-एक बंदी को चोटें आई। दोनों को यहां बागड़ी राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल रैफर कर दिया गया। इनके अलावा किसी को कोई चोट नहीं आई।
उपकारागार प्रभारी एवं तहसीलदार धन्नाराम गोदारा ने बताया कि आरओ के ठंडे पानी की बारी को लेकर विचाराधीन बंदियों के दो पक्षों में बोलचाल हो गई। इसी दौरान मारपीट की घटना में विचाराधीन बंदी सांवरलाल निवासी नोखा और विनोद निवासी भङ्क्षटडा चोटिल हो गए।
विनोद के जबड़े और मुंह पर तथा सांवरलाल के सिर में चोट आई। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद पीबीएम अस्पताल भेज दिया गया है। जेल प्रभारी ने बताया कि उपकारागार में वर्तमान में तीस विचाराधीन बंदी हैं।
घटना के बाद जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोई अवांछनीय वस्तु नहीं मिली। प्रभारी ने बताया कि बंदियों के दोनों पक्षों को समझाया गया है। विनोद और भङ्क्षटडा के ही निवासी उसके बारह अन्य साथी ग्वार चोरी के मामले में बंद हैं। रात नौ बजे तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें