बाड़मेर पेट्रोल डालकर जलाने के प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर बांकाराम पुत्र श्री ईशराराम जाति जाट निवासी निम्बलकोट जो टैक्सी ड्राईवर है। उसके पास जोगाराम पुत्र श्री बांकाराम जाति जाट निवासी खारीया फांटा आया व बांकाराम को कहा कि टैक्सी किराया पर खारीया फांटा चलना है तब बांकाराम ने किराया तय कर बांकाराम का काकाई भाई ओमाराम व जोगाराम तीनों टैक्सी लेकर खारीया फांटा को रवाना हुआ तब खारीया फांटा पहुंचने वाले ही थे तब पिछे बैठे जोगाराम ने बांकाराम के ऊपर पेट्रोल की बोतल शरीर पर डालकर माचिस की तिली से आग लगा दी तब बांकाराम के पूरे शरीर में आग लग गई तब ओमाराम ने आग बुझाई। आग से बांकाराम करीब 70 प्रतिशत जलने से निजी अस्पताल में ईलाज कर उपचार हेतु जोधपुर रेफर किया गया जो महात्मा गांधी अस्पताल में जैर ईलाज भर्ती है। उक्त सम्बन्ध में पुलिस थाना सिणधरी पर प्रकरण सं. 74/2017 दिनांक 31.05.207 धारा 307,326 भादसं में पंजिबद्ध किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया जाकर आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। विषेष टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2017 को मुख्य आरोपी जोगाराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
बाड़मेर बांकाराम पुत्र श्री ईशराराम जाति जाट निवासी निम्बलकोट जो टैक्सी ड्राईवर है। उसके पास जोगाराम पुत्र श्री बांकाराम जाति जाट निवासी खारीया फांटा आया व बांकाराम को कहा कि टैक्सी किराया पर खारीया फांटा चलना है तब बांकाराम ने किराया तय कर बांकाराम का काकाई भाई ओमाराम व जोगाराम तीनों टैक्सी लेकर खारीया फांटा को रवाना हुआ तब खारीया फांटा पहुंचने वाले ही थे तब पिछे बैठे जोगाराम ने बांकाराम के ऊपर पेट्रोल की बोतल शरीर पर डालकर माचिस की तिली से आग लगा दी तब बांकाराम के पूरे शरीर में आग लग गई तब ओमाराम ने आग बुझाई। आग से बांकाराम करीब 70 प्रतिशत जलने से निजी अस्पताल में ईलाज कर उपचार हेतु जोधपुर रेफर किया गया जो महात्मा गांधी अस्पताल में जैर ईलाज भर्ती है। उक्त सम्बन्ध में पुलिस थाना सिणधरी पर प्रकरण सं. 74/2017 दिनांक 31.05.207 धारा 307,326 भादसं में पंजिबद्ध किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी के नेतृत्व में एक विषेष टीम का गठन किया जाकर आरोपियों की तुरन्त गिरफ्तारी के निर्देष दिये गये। विषेष टीम द्वारा आज दिनांक 05.06.2017 को मुख्य आरोपी जोगाराम को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। आरोपी से अनुसंधान जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें