सोमवार, 5 जून 2017

बाड़मेर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैंच पर सट्टेबाजी करते एक गिरफ्तार, सट्टेबाजी उपकरण जब्त



बाड़मेर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैंच पर सट्टेबाजी करते एक गिरफ्तार, सट्टेबाजी उपकरण जब्त
बाड़मेर डाॅ. गगनदीप सिंगला जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा एवं वृताधिकारी बालोतरा के नेतृत्व में श्री भंवरलाल सिरवी नि.पु. थानाधिकारी बालोतरा मय जाब्ता जगदीष सियाग उ.नि. श्रीमति संजना बेनिवाल उ.नि., लुम्बाराम हैड कानि0 714, सुरेन्द्र कानि. 742, विनोदकुमार कानि. 1301, उदयसिंह कानि. 1002, संजुकुमार कानि. 1664, ओमप्रकाष कानि. 741 जरिये सरकारी वाहन मय चालक संजय शर्मा ड्रा. कानि. 391 चैम्पियनस् ट्रोफी लीग क्रिकेट मैच पर हो रही सटटे बाजी व सट्टोरियो के खिलाफ अभियान के तहत दिनांक 05.06.2017 को थाना पर जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि कस्बा बालोतरा में रूगजी की पोल के पास में स्थित महेन्द्र कुमार पुत्र परसराम जाति जैन अपने रहवासीय मकान रूगजी की पोल, बालोतरा में महेन्द्र व संदीप द्वारा चैम्पियंस ट्रोफी लीग में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर भारी मात्रा में सट्टेबाजी लगाई जा रही है, जिसपर थानाधिकारी बालोतरा भंवरलाल सीरवी नि.पु. मय जाब्ता द्वारा महेन्द्रकुमार पुत्र परसराम जाति जैन चैपड़ा निवासी रूगजी की पोल, बालोतरा स्थित महेन्द्रकुमार के रहवासी मकान पर तीसरी मंजिला पर बने ओफिस में दबीष देकर महेन्द्रकुमार के कब्जे से क्रिकेट सट्टा सामग्री हिसाब 40000/- रूपये एव पिछले दिनो का कुल 80 लाख रूपयों के लिखे हिसाब के कागजात व उपकरण एक पीयानो सेट में लगे कुल 23 मोबाईल, हैडफान 01, की बोर्ड 01, टी.वी. रिमोड 02, केलकुलेटर 01, रेगुलेटर 01, एक हिसाब लिखा बडा रजिस्टर एवं एक डायरी हिसाब लिखी हुई, दो पेन, लकडी का एक बोर्ड और एक मीडीयम साईज एल0ई0डी जब्त कर मुल्जिम महेन्द्रकुमार पुत्र परसराम जाति जैन चैपड़ा निवासी रूगजी की पोल, बालोतरा को गिरफ्तार किया गया वही रात्रि में अन्धेरे का फायदा उठाकर दो अन्य सटटेबाज संदीप चैपड़ा व राकेष नाई फरार हो गये। उक्त सम्बन्घ में आरोपियों के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुर्म धारा 3/4 राज. जुआ अध्यादेष के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें