बाडमेर, लाभार्थियांे के खातांे मंे 25 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि जमा
बाडमेर, 24 अप्रेल। स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने घर मंे शौचालय का निर्माण करवाने के उपरांत इसका नियमित रूप से उपयोग करने वाले 13 ग्राम पंचायतांे के 1000 लाभार्थियांे के खाते 25 लाख रूपए प्रोत्साहन राशि के रूप मंे जमा कराए गए है।
आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि केयर्न इंडिया एवं आरडीओ के संयुक्त तत्वावधान मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत कुछ समय पहले ग्रामीणांे को नियमित रूप से शौचालय का उपयोग सुनिश्चित करने के लिए 2500 रूपए की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई थी। इसके तहत 13 ग्राम पंचायतांे के 1000 परिवारांे की मोनेटरिंग की गई। इनके नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करते पाए जाने पर प्रत्येक लाभार्थी के खाते मंे 2500 रूपए प्रोत्साहन राशि जमा कराई गई है। उन्हांेने बताया कि इसके लिए लाभार्थियांे की लगातार तीन माह तक मोनेटरिंग की गई। उल्लेखनीय है कि देश मंे पहली मर्तबा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं इसकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए बाड़मेर जिले मंे लाभार्थियांे को प्रोत्साहन राशि के रूप मंे 2500 रूपए देने की महत्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई थी। इसके उत्साहजनक परिणाम सामने आए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें