सोमवार, 24 अप्रैल 2017

बाड़मेर :-किसान सम्मेलन 1 मई को ,विश्वस्तरीय कृषि वैज्ञानिक लेंगे भाग

 बाड़मेर :-किसान सम्मेलन 1 मई को  ,विश्वस्तरीय कृषि वैज्ञानिक लेंगे भाग             


बाड़मेर :-  बाड़मेर में एक मई को विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा ,जिसमे विश्व स्तरीय कृषि वैज्ञानिक शिरकत कर किसानो को उन्नत फसलों की जानकारी देंगे ,

अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर द्वारा एक भव्य किसान सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी परिसर में 1 मई सोमवार को प्रातः 10 बजे रखा गया हैं संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने बताया कि इस सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कृषि वैज्ञानिक डॉ बलराज सिंह कुलपति कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर अनार वैज्ञानिक  डॉ वी. एस. सुपे अनार अनुसंधान केन्द्र राउरि डॉ डी. कुमार दलहन वैज्ञानिक नई दिल्ली भाग लेंगें ।इस सम्मेलन के पोस्टर बैनर का विमोचन सोमवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ. पी. विश्नोई ने किया।उन्होंने कहा की बाड़मेर के किसानो के लिए खास अवसर होगा जब विश्व स्तरीय कृषि वैज्ञानिक खेती के टिप्स बताएँगे ,कई बार किसानो को मामूली गलती के कारन फसलों की बर्बादी झेलनी पड़ती हैं 
विमोचन  इस अवसर पर रणवीर सिंह भादू , डालूराम चौधरी , चन्दनसिंह भाटी , बांकाराम चौधरी , भीमाराम प्रजापत , जोगेन्द्र बेनीवाल , खरथाराम चौधरी तथा महादेव खत्री उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें