राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 290वीं साधारण बैठक का आयोजन और विचारणीय बिन्दु
जयपुर 22 मार्च। आज राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष श्री शम्भूदयाल बडगूजर कि अध्यक्षता व बोर्ड के समस्त गैर-सरकारी सदस्यांे जयपुर संभाग से श्री फतेहसिंह जी (डोई) गुर्जर, श्री राजेन्द्र वर्मा (पंवार), श्री लक्ष्मीनारायण जी शर्मा, जोधपुर संभाग से श्री उम्मेद सिंह जी अरावा (बाडमेर), श्री रामचन्द्र जी राजपुरोहित (जोधपुर), श्री मल्लाराम जी सिरवी (पाली), कोटा संभाग से श्री गोविन्द जी लकवंषी (झालावाड), उदयपुर संभाग से श्री भरतभानू सिंह जी देवडा, राज्य सरकार के प्रतिनिधि विषिष्ट शासन सचिव, उद्योग श्रीमती शूचि शर्मा, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग श्री सोनी जी, खादी बोर्ड सचिव श्रीमती अलपा जी चैधरी, खादी बोर्ड वित्त सलाहकार श्री आदित्य देव जी कविया की उपस्थिति में वर्तमान में बोर्ड गठन के बाद राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की 290वीं साधारण बैठक राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के प्रधान कार्यालय में प्रातः 11 बजे आयोजित हुई। उक्त बैठक में उपस्थित सभी की सहमती से निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई -ः
1. राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वर्तमान में संचालित योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी एवं माह योजनान्तर्गत माह फरवरी 2017 तक हुए खर्चाें का अनुमोदन।
2. आयोजना बजट वर्ष 2016-17 के अध्याधीन राज्य सरकार द्वारा योजना अन्तर्गत गठित एम्पावर्ड कमेटी की बैठक के विचारणीय बिन्दुओं के संबध में बोर्ड की टिप्पणी।
3. राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के मृतक कर्मचारियों के आश्रितों द्वारा अनुकम्पात्मक नियुक्ति दिये जाने हेतु कार्यालय में विचाराधीन आवेदन पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार।
4. राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड में रिक्त पदों पर भर्ती के संबध में विचार।
5. उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु बोर्ड के सभी गैर सरकारी सदस्य की एक विषेष बैठक आयोजित किये जाने के संबध में विचार।
6. कार्यकारिणी समिति, स्थाई अर्थ समिति व सेवा/चयन (विभागीय पदोन्नती समिति क्ण्च्ण्ब्) समितियों के गठन पर विचार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें