चेन स्नैचर के धक्के से प्रेग्नेंट महिला पटरी पर गिरी, ट्रेन के चपेट में अाकर मौत
मुंबई. कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक चेन स्नैचर की वजह से एक प्रेग्नेंट महिला की जान चली गई। महिला प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी एक लड़के ने उसके गले से चेन खींचकर धक्का दे दिया। जिससे महिला पटरियों पर गिर पड़ी और ट्रेन की चपेट में आ गई। ये पूरा हादसा प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भाग रहे चेन स्नैचर को लोगों ने पकड़ लिया...
- आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के ऑफिशियल पटेल रामकुमार ने बताया, मंगलवार रात 8 बजे के करीब यह घटना हुई।
- महिला कुर्ला रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ट्रेन के इंतजार में खड़ी थी।
- चेन स्नैचर के धक्के से महिला का बैलेंस बिगड़ गया और वह पटरी पर गिर गई, उसी दौरान वह एक लोकल ट्रेन की चपेट में आ गई।
- चश्मदीदों के मुताबिक भाग रहे चेन स्नैचर को लोगों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया।
पैसेंजर्स ने ट्रेन के नीचे से निकाला
- घटना के बाद 15 से 20 मिनट तक ट्रेन रुकी रही और किसी तरह पैसेंजर्स और पुलिस वालों ने महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला।
- इसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घाटकोपर अपने घर जा रही थी महिला
- महिला की पहचान सपना शुक्ला के रूप में हुई है। वह 2 महीने से प्रेग्नेट थी और ऑफिस से घाटकोपर अपने घर जा रही थी।
- पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम रफी बैरागी चरण मलिक है। 19 साल का आरोपी उड़ीसा का रहने वाला है। पुलिस उसके क्रिमिनल बैकग्राउंड का पता लगाने में जुटी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें