बाड़मेर स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाएंः ठाकुर
-प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए विकास अधिकारियांे को ग्रामीण विकास योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बाड़मेर 23 सितंबर। स्वच्छ भारत मिशन को जन आंदोलन बनाते हुए जन प्रतिनिधियांे, सरकारी कार्मिकांे एवं आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ग्राम स्तर पर विशेष तौर पर गणमान्य नागरिकांे एवं स्वयं सहायता समूहांे का सहयोग लिया जाए। प्रत्येक पंचायत समिति मंे 5 दिसंबर तक आवश्यक रूप से 25 फीसदी ग्राम पंचायतांे को खुले मंे शौच से मुक्त घोषित कराया जाए। बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर विकास अधिकारियांे से वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान यह बात कही।
इस दौरान प्रभारी सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को बेहद गंभीरता से लेते हुए विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिकांे को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप ग्राम पंचायतांे को ओडीएफ घोषित करवाएं। उन्हांेने कहा कि अधूरे आवास निर्माण के कार्याें को नवंबर माह तक आवश्यक रूप से पूर्ण कराया जाए। उन्हांेने कहा कि अधूरे आवास निर्माण कार्य पूर्ण करवाने मंे लापरवाही बरतने वाले विकास अधिकारियांे के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्हांेने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा को आवास निर्माण संबंधित प्रगति की नियमित रूप से साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश दिए।
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान प्रभारी सचिव ठाकुर ने गिड़ा, सेड़वा एवं शिव पंचायत समिति के विकास अधिकारी की ओर से मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण मंे उचित कार्याें का चयन नहीं करने पर नाराजगी जताई। उन्हांेने कहा कि संबंधित विकास अधिकारी विकास योजनाआंे के प्रभारी क्रियान्वयन को गंभीरता से लेते हुए निर्देशांे के अनुरूप कार्यवाही करवाएं। इस दौरान समस्त ग्रामीण विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियांे को आवश्यक निर्देश दिए गए। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता हीरालाल अहीर, अधिशाषी अभियंता एस.पी.एस.माथुर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें