बाडमेर आतिशबाजी विक्रय स्थलों में आंशिक संशोधन
बाडमेर में अब आदर्श स्टेडियम में आतिशबाजी विक्रय स्थल निर्धारित
बाड़मेर, 23 सितंबर। दीपावली पर्व पर अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किये जाने हेतु बाडमेर तथा चौहटन में अस्थाई आतिशबाजी विक्रय स्थलों में आंशिक संशोधन किया गया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि अस्थाई आतिशबाजी अनुज्ञापत्र जारी किये जाने हेतु अब बाडमेर शहर में सीनियर हायर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर के पीछे के मैदान के स्थान पर आदर्श स्टेडियम बाडमेर तथा चौहटन कस्बा में प्रस्तावित स्थल भाग्यश्री हॉस्पीटल के पीछे केलनोर चौराहें के पास चौहटन के स्थान पर अब राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय चौहटन के खेल मैदान को अस्थाई आतिशबाजी विक्रय स्थल निर्धारित किया गया है।
निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना
हिताधिकारियों को भामाशाह कार्ड व
बैंक खाते की प्रति प्रस्तुत करने के निर्देश
बाडमेर, 23 सितम्बर। भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल राजस्थान की निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजनान्तर्गत सत्र 2014-15 में जिन हिताधिकारियों द्वारा सहायता आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये है, उन्हें अपने परिवार का भामाशाह कार्ड व हिताधिकारी के बैंक खाते की प्रति सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बालोतरा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
सहायक श्रम आयुक्त बालोतरा ने बताया कि मण्डल द्वारा सभी योजनाओं का भुगतान भामाशाह प्लेटफार्म के द्वारा ही किया जाएगा। अतः पंजिकृत निर्माण श्रमिको को अपने परिवार का भामाशाह कार्ड व हिताधिकारी के बैंक खाते की प्रति सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय बालोतरा में प्रस्तुत कर सिडिंग करवाने को कहा गया है ताकि योजना का लाभ समय पर दिया जा सकें।
बाल कल्याण के लिए कार्य करने वाले
कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आज
बाडमेर, 23 सितम्बर। बाल कल्याण के लिए बालकों के संबंध में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की कार्यशाला का आयोजन राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह बाडमेर में 24 सितम्बर को दोपहर 2.30 बजे से सायं 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी बाल कल्याण समिति अध्यक्ष नवनीत पचौरी द्वारा दी गई।
उपखंड स्तरीय जन सुनवाई 6 अक्टूबर को
बाड़मेर, 23 सितम्बर। अक्टूबर माह के प्रथम गुरूवार 6 अक्टूबर को बाड़मेर उपखंड स्तर की जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति कीे बैठक पंचायत समिति बाड़मेर के अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित कीे जाएगी। इसमंे उपखंड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।
उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा ने बताया कि अक्टूबर माह के चतुर्थ शुक्रवार 27 अक्टूबर को मध्यान्ह पूर्व ग्राम पंचायत महाबार एवं मध्यान्ह पश्चात् ग्राम पंचायत मुरटालागाला मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। प्रथम गुरूवार एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई मंे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन एवं प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी से भी शामिल होने का अनुरोध किया गया है।
जिला स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन 28 से
बाडमेर, 23 सितम्बर। जिला स्तरीय विज्ञान, जनसंख्या व विकास शिक्षा मेला 2016-17 का आयोजन अन्तरी देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाडमेर में 28 से 30 सितम्बर तक किया जाएगा।
अन्तरी देवी रा.बा.उ.मा.वि. प्रधानाचार्य श्रीमती राजेश महरवाल ने बताया कि उक्त मेले में मॉडल प्रदर्शन, क्विज, पोस्टर (विद्यार्थी, शिक्षक), सेमीनार (विद्यार्थी, शिक्षक) वाद विवाद, रोल प्ले, लोक नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि भाग लेने वाले विद्यालय 28 सितम्बर को दोपहर 12.00 बजे तक रजिस्टेªशन करवा सकते है।
आर्मी भर्ती रैली की व्यवस्थाओं के संबंध में बैठक आज
बाडमेर, 23 सितम्बर। 29 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली आर्मी भर्ती रैली के दौरान अपेक्षित व्यवस्थाएं एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के संबंध में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शनिवार 24 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में किया जाएगा।
संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें