बुधवार, 14 सितंबर 2016

बाड़मेर, बैंकर्स सामुदायिक उत्तरदायित्व पर खरे उतरेंः चौधरी



बाड़मेर, बैंकर्स सामुदायिक उत्तरदायित्व पर खरे उतरेंः चौधरी
-जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति की बैठक के दौरान सांसद कर्नल सोनाराम

चौधरी ने की बैंकिंग गतिविधियांे की समीक्षा की।

बाड़मेर, 14 सितंबर। बैंकर्स सामुदायिक उत्तरदायित्व पर खरे उतरें। आम

आदमी से जुड़ी विभिन्न योजनाआंे मंे उनको अधिकाधिक रूप से लाभांवित करने

का प्रयास किया जाए। बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने

बुधवार को जिला परिषद सभागार मंे जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति की बैठक

के दौरान यह बात कही।

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से

आम आदमी के हितार्थ कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। उन्हांेने कहा

कि मुद्रा, प्रधानमंत्री आवास, फसल बीमा, स्वरोजगार से जोड़ने की विभिन्न

योजनाआंे मंे लक्ष्य के अनुरूप बैंकर्स आमजन को लाभांवित करें। उन्हांेने

कहा कि बैंकर्स पर इन योजनाआंे को क्रियान्वित करने का महत्वपूर्ण

दायित्व है। उन्हांेने विभिन्न ऋण योजनाआंे के आवेदन को भी प्राथमिकता से

निस्तारित करने के निर्देश दिए। सांसद चौधरी ने कहा कि कुछ बैंकांे की

विक्रय प्रतिनिधियांे की लगातार शिकायतें मिल रही है। ऐसे बैंक

प्रतिनिधियांे के खिलाफ अनियमितता पाए जाने पर उन्हांेने पुलिस स्टेशन

मंे मामले दर्ज करवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान सांसद चौधरी ने

अनुपस्थित रहने वाले बैंकांे के प्रतिनिधियांे के खिलाफ नियमानुसार

कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि राज्य

एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाआंे के तहत ऋण संबंधित आवेदन किसी भी

बैंकर्स के पास लंबित नहीं रहे, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि

बैंकर्स विभिन्न योजनाआंे से संबंधित प्रगति रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध

करवाए। जिला कलक्टर शर्मा ने आगामी कुछ दिनांे मंे बैंकर्स की कार्यशाला

आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक बैंकर्स शाखा

स्तर पर शिविर लगवाकर रूपे कार्ड एक्टिव एवं इसको वितरण करने का कार्य

करवाएं। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक माह की 5 से 15 तारीख तक बैंक

प्रतिनिधियांे को आवश्यक रूप से संबंधित ग्राम पंचायत के अटल सेवा

केन्द्र पर उपस्थित होने के निर्देश दिए जाए। ताकि ग्रामीणांे को समय पर

भुगतान मिल सके। उन्हांेने आरसेटी के अधिकारियांे को सिलाई के साथ अन्य

ट्रेड मंे प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी बैरवा

ने बैंकांे की गतिविधियांे, योजनाआंे एवं कार्यशैली के बारे मंे जानकारी

दी। नाबार्ड के माणकचंद रैगर ने जिले मंे नाबार्ड की ओर से विभिन्न

क्षेत्रांे मंे किए जा रहे कार्याें के बारे मंे बताया। इस दौरान जिला

परिषद के मुख्य कार्यकारी एम.एल.नेहरा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी

उपस्थित थे। बैठक मंे आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक

हीरालाल मालू ने 20 सितंबर से प्रारंभ होने वाले भामाशाह सुविधा शिविरांे

संबंधित जानकारी देने के साथ बैंकर्स से इसमंे सक्रिय भागीदारी निभाने का

आहवान किया। इस अवसर पर मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबंधक अशोक गीगल ने

वित्तीय वर्ष 2016-17 की संशोधित वार्षिक साख योजना एवं प्रगति के बारे

मंे जानकारी दी। इस दौरान केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाआंे

की प्रगति के बारे मंे विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें