जैसलमेर ,जिला कलक्टर शर्मा नें राज्य में विजेता जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के खिलाड़ियों का स्वर्ण पदक पहनाकर स्वागत किया
स्टेडियम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य सरकार नें जैसलमेर के लिये स्वीकृत किये 100 लाख रूपये- मातादीन षर्मा
जिला क्रीड़ा परिशद की बैठक में विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा परिशद द्वारा ट्रेक षूट देकर किया जायेगा सम्मानित
जैसलमेर , 01 सितंबर। राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की टीम नें भीलवाड़ा में आयोजित सब- जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 27 से 29 अगस्त 2016 तक भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतकर बुधवार को लौटी टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई एवं खिलाड़ियों को आमंन्त्रित कर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया एवं अपनी और से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे इस खेल में पारंगत बनके जिले का नाम प्रदेष ही नहीं राष्ट्र एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोषन करें। उन्होंने विष्वास दिलाया कि अकादमी के खिलाड़ियों को प्रषिक्षण के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहिया करवानें में जिला प्रषासन पूर्ण सहयोग करेगा तांकि ये खिलाडी हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में राज्य की टीम ने अच्छा प्रदर्षन कर सके। इस उपलब्धि के लिये जिला कलक्टर नें खेल अकादमी के निदेषक लक्ष्मण सिंह तंवर एवं प्रषिक्षक राकेष विष्नोई को अपनी और से बधाई दी एवं कहा की आगे भी यह गति बनाए रखें।
इस अवसर पर नव गठित जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी नें भी प्रषिक्षक व खिलाड़ियों को बधाई दी व कहा की यह नव गठित जिला क्रीड़ा परिषद के लिये षुभ सकेंत है। इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष खेल क्रीडा परिषद जैसलमेर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार खेलो के विकास के लिये जैसलमेर स्टेडियम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 लाख रूपये स्वीकृत किये है। राज्य सरकार द्वारा कार्य की कार्यकारी ऐजेन्सी आर.एस.आर.डी.सी. द्वारा खेल विकास कार्यो का सर्वे कर लिया गया है। जिसमें 2 आउटडोर सिन्थेटिक बास्केटबाॅल कोर्ट, सिन्थेटिक लेयर इन्दिरा इण्डोर बास्केटबाॅल कोर्ट पर व सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट का निर्माण करवाया जायेगा। जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को खेल की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।
जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के निदेषक ने तंवर ने इस दौरान बताया कि स्वर्ण पदक जीत कर अकादमी की टीम जैसलमेर पहुॅचने पर टीम को छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर, जे.सी.महान्ति प्रमुख षासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग, नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर, जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष यू.आई.टी जैसलमेर, जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष रूपाराम धनदे, अति. जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह, उप वन संरक्षक ख्याति माथुर, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, अध्यक्ष नगर परिषद कविता कैलाष खत्री, जिला षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कॅस्वा, जिला बास्केटबाॅल संघ के सचिव आषाराम सिन्धी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदेव सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मंयक भाटिया व अषोक तंवर सचिव जिला हैण्डबाॅल संघ उम्मेद सिंह तंवर पूर्व अध्यक्ष यू.आई.टी जैसलमेर एवं जिले के खेल प्रेमियो, जिला खेल संघों व जिला क्रीड़ा परिशद द्वारा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये इन्हे बधाई दी। जिला बास्केटबाॅल संघ के संयुक्त सचिव देवकीनन्दन शर्मा , मनीष तंवर एवं जितेन्द्र कुमार समाज सेवी भी खिलाड़ियो को बधाई देनें पहुॅचे।
----000----
स्टेडियम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य सरकार नें जैसलमेर के लिये स्वीकृत किये 100 लाख रूपये- मातादीन षर्मा
जिला क्रीड़ा परिशद की बैठक में विजेता टीम के खिलाड़ियों को जिला क्रीड़ा परिशद द्वारा ट्रेक षूट देकर किया जायेगा सम्मानित
जैसलमेर , 01 सितंबर। राज्य सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग व राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी की टीम नें भीलवाड़ा में आयोजित सब- जूनियर राज्य स्तरीय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता 27 से 29 अगस्त 2016 तक भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतकर बुधवार को लौटी टीम के प्रषिक्षक राकेष बिष्नोई एवं खिलाड़ियों को आमंन्त्रित कर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कलेक्ट्रेट में सम्मानित किया एवं अपनी और से हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वे इस खेल में पारंगत बनके जिले का नाम प्रदेष ही नहीं राष्ट्र एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोषन करें। उन्होंने विष्वास दिलाया कि अकादमी के खिलाड़ियों को प्रषिक्षण के लिए सभी तरह की सुविधाएं मुहिया करवानें में जिला प्रषासन पूर्ण सहयोग करेगा तांकि ये खिलाडी हैदराबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में राज्य की टीम ने अच्छा प्रदर्षन कर सके। इस उपलब्धि के लिये जिला कलक्टर नें खेल अकादमी के निदेषक लक्ष्मण सिंह तंवर एवं प्रषिक्षक राकेष विष्नोई को अपनी और से बधाई दी एवं कहा की आगे भी यह गति बनाए रखें।
इस अवसर पर नव गठित जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष हिम्मताराम चैधरी नें भी प्रषिक्षक व खिलाड़ियों को बधाई दी व कहा की यह नव गठित जिला क्रीड़ा परिषद के लिये षुभ सकेंत है। इस अवसर पर जिला कलक्टर एवं पदेन अध्यक्ष खेल क्रीडा परिषद जैसलमेर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार खेलो के विकास के लिये जैसलमेर स्टेडियम विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 100 लाख रूपये स्वीकृत किये है। राज्य सरकार द्वारा कार्य की कार्यकारी ऐजेन्सी आर.एस.आर.डी.सी. द्वारा खेल विकास कार्यो का सर्वे कर लिया गया है। जिसमें 2 आउटडोर सिन्थेटिक बास्केटबाॅल कोर्ट, सिन्थेटिक लेयर इन्दिरा इण्डोर बास्केटबाॅल कोर्ट पर व सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट का निर्माण करवाया जायेगा। जिससे आने वाले समय में खिलाड़ियों को खेल की अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी।
जैसलमेर बास्केटबाॅल अकादमी के निदेषक ने तंवर ने इस दौरान बताया कि स्वर्ण पदक जीत कर अकादमी की टीम जैसलमेर पहुॅचने पर टीम को छोटू सिंह भाटी विधायक जैसलमेर, जे.सी.महान्ति प्रमुख षासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग, नारायण सिंह सचिव राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर, जितेन्द्र सिंह अध्यक्ष यू.आई.टी जैसलमेर, जिला बास्केटबाॅल संघ के अध्यक्ष रूपाराम धनदे, अति. जिला कलक्टर नखतदान बाहरठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह, उप वन संरक्षक ख्याति माथुर, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, अध्यक्ष नगर परिषद कविता कैलाष खत्री, जिला षिक्षा अधिकारी प्रताप सिंह कॅस्वा, जिला बास्केटबाॅल संघ के सचिव आषाराम सिन्धी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरदेव सिंह भाटी, उपाध्यक्ष मंयक भाटिया व अषोक तंवर सचिव जिला हैण्डबाॅल संघ उम्मेद सिंह तंवर पूर्व अध्यक्ष यू.आई.टी जैसलमेर एवं जिले के खेल प्रेमियो, जिला खेल संघों व जिला क्रीड़ा परिशद द्वारा खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के लिये इन्हे बधाई दी। जिला बास्केटबाॅल संघ के संयुक्त सचिव देवकीनन्दन शर्मा , मनीष तंवर एवं जितेन्द्र कुमार समाज सेवी भी खिलाड़ियो को बधाई देनें पहुॅचे।
----000----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें