बाड़मेर समदड़ी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
__सुनील दवे _______________________________
समदड़ी
रातड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक विद्यालय स्तरीय छात्र छात्रा समदड़ी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक हमीर सिंह भायल, अध्यक्षता पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी, विशिष्ठ अतिथि किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत, राजीव गांधी ब्रिगेड जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह रातड़ी,प्रारंभिक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी, विकास अधिकारी अतुल सोलंकी, समदड़ी थानाधिकारी भंवर सिंह पोकरणा ने सरस्वती वंदना एवं द्वीप प्रज्वलत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव एवं संस्था प्रधान साँवल राम ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक हमीर सिंह भायल ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजको दल प्रभारियों, निर्णायक गणों का आभार जताते हुए कहा की ग्रामीण आंचलों से निकले हुए खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नए मुकाम हासिल कर रहे है जिनका श्रेय गुरुजनों को जाता है जो द्रोणाचार्य की भूमिका निभाते है ।
साथ ही सरकार की उपलब्धियों को।ग्रामवासियों के बीच में रखा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी और खेलो में सुनहरे भविष्य के लिए खिलाडीयो का मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि किसान कांग्रेस प्रदेश सचिव हुकम सिंह अजीत ने विजेता खिलाडीयो को सफलता के पहले पायदान की और अग्रसर होने पर बधाई देते हुए कहा की कठोर परिश्रम एवं नियमित अभ्यास व् गुरुजनों के मार्गदर्शन से ही सफलता संभव है अतः विद्यार्थी जीवन में सफलता के लिए नियमित अभ्यास अत्यंत आवश्यक है ।
राजीव गांधी ब्रिगेड जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह रातड़ी ने ग्रामीणों की और से गाँव की समस्याओं को मंच के माध्यम से विद्यायक के सामने रख कर त्वरित निवारण के लिए आग्रह करते हुए कहा की आमजन की समस्याओं का समाधान ही सच्चे जन प्रतिनिधि की है ।
ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी ने भी संबोधित करते हुए गुरुजनों से शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने के लिए आह्वान किया ।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे खिलाड़ियों और दल प्रभारियों एवं निर्णायक गणों को पारितोषिक से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
मंच संचालन प्रमोद यादव ने किया ।
मुख्य अतिथि विधायक हमीर सिंह भायल ने प्रतिवेदन पढ़कर प्रतियोगिता के समापन की घोषणा कर ध्वज ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी को सौपा ।
कार्यक्रम में अतरिक्त ब्लॉक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़, अभय सिंह भाटी, पंचायत प्रसार अधिकारी करनाराम पटेल, रातड़ी ठाकुर हिम्मत सिंह कारणोत, रातड़ी सरपंच डायाराम मेघवाल, सेवाली सरपंच ज्योति, कोटड़ी सरपंच हीराराम भील, भलरों का बाड़ा सरपंच भगाराम, युवा कांग्रेस समदड़ी नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह राव, पूर्व जिला महासचिव युवा कांग्रेस अधिवक्ता घेवरचंद प्रजापत, करनी सेना विधानसभा अध्यक्ष नरपत सिंह उमरलाई, भाजपा एस सी मोर्चा अध्यक्ष लुम्बाराम , उप सरपंच भगवान् सिंह कारणोत, शिक्षा विभाग आरपी पन्ने सिंह शेखावत, प्रेम सिंह भाटी, गिरधारी लाल गर्ग, कांग्रेस ग्राम पंचायत अध्यक्ष राजाराम मेघवाल, ग्रामसेवक विजय माली, भट्टे सिंह राजपुरोहित, सीमाराम बिश्नोई, भीमाराम मालवी सौभाग्य सिंह कारणोत, प्रभु सिंह , धर्मपाल सिंह सहित गणमान्य ग्रामीण एवं भामाशाह उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें