जालोर सहकारिता राज्य मंत्राी गुरूवार से जालोर जिले के दौरे पर
जालोर 15 जून - राज्य के सहकारिता विभाग के राज्य मंत्राी अजय सिंह किलक 16 से 19 जून तक जिले के दौरे पर रहेंगे ।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के सहकारिता विभाग के राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) 16 जून को सायं 6 बजे डेगाना (नागौर) से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे जालोर पहुंचेंगे तथा जालोर सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। उन्होंने बताया कि सहकारिता मंत्राी 17 जून को प्रातः 9 बजे भीनमाल के लिए रवाना होंगे जहां वे मंत्राी समूह के सथ जनसुनवाई एवं कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के उपरान्त सायं 6 बजे जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम जालोर करेंगे। वही शनिवार 18 जून को जालोर में मंत्राी समूह के साथ जनसुनवाई एवं कार्यकर्ता सम्मेलन करेंगे तथा दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मंत्राी समूह की बैठक में भाग लेंगे तथा 19 जून रविवार को जालोर में जनसुनवाई के उपरान्त दोपहर 1 बजे डेगाना (नागौर) के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
जालोर नगरीय क्षेत्रा की क्षतिग्रस्त सडकों को दुरूस्त करें- कलेक्टर
जालोर 15 जून - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जलदाय, विधुत, सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आपस में समन्वय स्थापित रखते हुए जालोर नगरीय क्षैत्रा की विभिन्न क्षतिग्रस्त सडकों को तत्काल दुरूस्त करवायें तथा निर्माण व मरम्मत कार्य के दौरान ही आवश्यक पाईप लाईनों को डाले जाने का कार्य सुनिश्चित करें ताकि बार-बार सडकों को तोडे जाने की स्थिति से बचा जा सकें।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में पानी, बिजली, विधुत एवं चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया को निर्देशित किया कि जालोर नगरीय क्षेत्रा में नर्मदा नहर परियोजना के तहत जहाॅ पर भी नई पाईप लाईनें डालने का कार्य किया जाना है वह तत्काल करें वही वर्तमान में पुरा की पोल से गांधी चैक तक नगर परिषद द्वारा सडक का निर्माण कार्य चल रहा है इसलिए वहा प्रथम प्राथमिकता के अनुसार पाईप लाईन लगवा दें ताकि बाद में परेशानी नही हों। उन्होनें अधिशाषी अभियन्ता को यह भी निर्देश दिए कि जिले में जहां पर भी 72 घंटे के अन्तराल से पानी की आपूर्ति की जा रही है उसे 48 घंटे तक किया जायें। उन्होनें डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता महेश व्यास को कहा कि नगरीय क्षेत्रा में विधुत लाईनों के अंडर ग्राउड कार्य के तहत जहां पर भी वर्तमान में खड्डे है उन्हें वर्षा के पूर्व ठीक करवायें ताकि वर्षा के दौरान संभावित दुर्घटनाओं से बचा जा सकें वही वर्षा के पूर्व ढीले तारोें को कसने के साथ ही विधुत लाईनों के आसपास हरें वृक्ष व झांडिया छू रही है तो उन्हें भी तत्काल हटाया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होनें जालोर नगर परिषद के अभियन्ता को निर्देशित किया कि जालोर अस्पताल चैराहे के आसपास सफाई का विशेष ध्यान दे तथा यदि हाथ ठेलेवाला या दुकानदार कचरा डालता तो उनके विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें उपस्थित अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्राी बजट घोषणा 2015-16 के तहत सम्बन्धित विभाग प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह में उसकी प्रगति रिर्पोट निर्धारित प्रपत्रा में पीए सेक्शन को भिजवाना सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ सभी चिकित्साकर्मियों को अपने-अपने मुख्यालयों पर रहने के लिए पाबन्द करें तथा कोई कौत्ताही बरतता है तो उनके विरूद्व नियमानुसार कार्य करें। उन्होनें विभिन्न बैठकों में पीएमओं एवं वन विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक में अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में शिक्षा, कृषि, पशुपालन एवं मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के साथ ही राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता डी.आर. माधव सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
संभावित अतिवृष्टि व बाढ के निपटने के लिए मुख्य नियन्त्राण कक्ष स्थापित
जालोर 15 जून - जिले में संवत् 2073 में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ से निपटने के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित हैल्पलाईन में मुख्य नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग के निर्देशानुसार जिले में संवत् 2073 में संभावित अतिवृष्टि एवं बाढ से निपटने के लिए मानसून अवधि (15 जून से 30 सितम्बर, 2016) तक के लिए जिला मुख्यालय पर स्थित हैल्पलाईन में 24 घण्टे ‘‘राउण्ड दी क्लाॅक’’नियन्त्राण कक्ष स्थापित किया गया हैं।
उन्होनंे बताया कि मुख्य नियन्त्राण कक्ष का प्रभारी अधिकारी उद्यान विभाग के सहायक निदेशक लक्ष्मी नारायण यादव को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9414681793 व 9468968393 हैं व कार्यालय के नम्बर 02973-222965 हैं वही जालोर तहसीलदार ममता लहुआ को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 7790975340 व कार्यालय के नम्बर 02973-222593 हैं। इसी प्रकार मुख्य नियन्त्राण कक्ष के दूरभाष नम्बर 02973-222216 व टोल फ्री नम्बर 1077 हैं।
---000---
मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर 19 को
जालोर 15 जून - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में 19 जून रविवार को भीनमाल उपखण्ड कार्यालय के विकास भवन में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत 19 जून को भीनमाल मुख्यालय पर स्थित उपखण्ड कार्यालय के विकास भवन में आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किया जायेगा।
उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित योजना के साथ लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें
---000---
जल संसाधन विभाग में बाढ प्रकोष्ठ स्थापित
जालोर 15 जून - जिले में वर्षा के आंकडे, नदियों के बहाव, बांधो के जल स्तर की सूचना, बाढ से संभावित खतरे की सूचना इत्यादि प्राप्त करने के लिए जल संसाधन विभाग में बाढ प्रकोष्ठ की स्थापना की गई हैं।
जल संसाधन विभाग जालोर के अधिशाषी अभियन्ता ने बताया कि गत वर्षो की भांति जल संसाधन विभाग में वर्षा के आंकडे, नदियों के बहाव, बांधों के जल स्तर की सूचना, बाढ से संभावित खतरे की सूचना इत्यादि प्राप्त करने, संकलित करने व सम्बन्धित उच्चाधिकारियों को सम्प्रेषित करने के लिए जल संसाधन विभाग जालोर में 15 जून से 30 सितम्बर, 2016 तक के लिए बाढ प्रकोष्ठ कक्ष स्थापित किया गया हैं जो 24 घण्टे लगातार कार्यशील रहेगा।
उन्होंने बताया कि बाढ प्रकोष्ठ को सुचारू रूप को सुचारू रूप से चलाने के लिए जल संसाधन खण्ड जालोर के सहायक अभियन्ता बाबुलाल माथुर को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जिनके मोबाईल नम्बर 9672222015 हैं तथा बाढ प्रकोष्ठ के दूरभाष नम्बर 02973-222249 व 224422 हैं।
---000---
अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी पदोन्नत
जालोर 15 जून - राज्य सरकार द्वारा राजस्थान प्रशासनिक सेवा के विभिन्न अधिकारियों को पदोन्नत किया गया हैं जिसमें जालोर के अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी भी शामिल हैं।
राज्य सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा की चयन वेतन श्रृंखला वर्ष 2016-17 में वरिष्ठता-सह योग्यता के आधार पर विभिन्न राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को पदोन्नत किया हैं जिसके तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी ने अपने वर्तमान पदस्थापन पर कार्यभार ग्रहण कर लिया हैं।
---000---
शारदे बालिका छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ
जालोर 15 जून - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत बालिका छात्रावास की योजना के अनुसार शारदे बालिका छात्रावासों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की गई हैं।
रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अन्तर्गत स्वीकृत बालिका छात्रावास की योजना के अनुसार शारदे बालिका छात्रावास जालोर, पूनासा, रानीवाडा (देवपुरा) व अरणाय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की गई हैं तथाा 26 जून से प्रवेश फाॅर्म लिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के लिए उन बालिकाओं को पात्रा माना गया हैं जो बालिकाएं सम्बन्धित ब्लाॅक के किसी राजकीय विद्यालय में कक्षा 9 से 12 में अध्ययन कर रही हैं तथा वे सभी बालिकाएं जिन्होंने कस्तूरबां गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से 8 वीं उत्तीर्ण की हैं साथ ही वे बालिकाएं जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों (बीपीएल परिवार) की हो, वे प्रवेश के लिए पात्रा होगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश के लिए आवेदन पत्रा सम्बन्धित संस्था प्रधान से प्रमाणित करवाकर सम्बन्धित नोडल प्रधानाचार्य को प्रस्तुत करना होगा तथा प्राप्त सभी आवेदन पत्रों में जिसमें अभिभावकों की सहमति प्राप्त होनी चाहिए। इन सभी आवेदनों की जांच वांछित पात्राता के आधार पर प्रवेश समिति द्वारा की जाकर वरीयता के आधार पर छात्रावास में उपलब्ध रिक्त स्थानों पर प्रवेश सूची तथा आरक्षित सूची 30 जून को तैयार की जायेगी।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें