रविवार, 19 जून 2016

जोधपुर हिन्दुओं के पलायन पर भागवत बोले 'अब हम नहीं भागेंगे'



जोधपुर हिन्दुओं के पलायन पर भागवत बोले 'अब हम नहीं भागेंगे'

हिन्दुओं के पलायन पर भागवत बोले 'अब हम नहीं भागेंगे'
देश में हिन्दुओं के पलायन को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघ चालक मोहन भागवत ने रविवार को जोधपुर में चिंता जताई और स्वयंसेवको को अपनी भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया। भागवत ने कहा कि आज बांग्लादेश और पाकिस्तान नहीं, भारत में हिन्दू अपने स्थान को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए पलायन कर रहा है। अपनी जमीन पर ही वह असुरक्षित है, लेकिन अब नहीं भागेंगे, कट जाएंगे या नष्ट हो जाएंगे। अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे। आज हिन्दू समाज में यह भावना फिर से उत्पन्न करने की आवश्यकता है।

भागवत रविवार को जोधपुर में आयोजित हिन्दू साम्राज्य दिनोत्सव में जोधपुर, नागौर और चित्तौड प्रांत से आए स्वयंसेवकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने शिवाजी महाराज का उदाहरण देते हुए कहा कि जब सुल्तानों के द्वारा इस भूमि को बेचिराग कर दिया गया, तब उन्होंने हिन्दू समाज को संगठित कर भगवा फहराया और हिन्दवी साम्राज्य की स्थापना की। उसी प्रकार से आज हम (संघ) भी समाज को खड़ा करने का उद्यम कर रहे हैं।

शोषण से मुक्त हो देश

भागवत ने कहा कि आज हमारे सामने छत्रपति शिवाजी का अनुकरणीय ऐतिहासिक उदाहरण है। इसलिए आज हम उन्हें याद कर रहे हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि वे चिंतन करें कि क्या करना है और किन आदर्शों पर चलना है और किस प्रकार का काम करना है। उन्होंने कहा कि अपनी नित्यशाखाओं में ऐसे गुणों वाले सक्रिय स्वयंसेवक तैयार किए जाए, जिनकी सक्रियता के कारण हिन्दू समाज खड़ा हो जाए और इस देश को शोषण मुक्त, वैभवशाली बनाकर संपूर्ण विश्व के अमंगल का हरण करे। ऐसा भारत खड़े करने का हमारा संकल्प है।

काव्यगीत से हुई थी कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम की शुरुआत काव्यगीत से हुई और करीब एक घंटे तक कार्यक्रम चला। अंत में संघ प्रार्थना के द्वारा कार्यक्रम का समापन हुआ। समापन के बाद सरसंघ चालक मोहन भागवत लालसागर स्थित अपने प्रवास स्थान के लिए रवाना हो गए। कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रांत संघ चालक ललित शर्मा, विभागीय संघचालक शांतिलाल चौपड़ा और महानगर संघचालक खूबचंद खत्री भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें