बाड़मेर, सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण संरचना निर्मित करने के निर्देश
बाड़मेर, 14 जून। जलदाय एवं भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने प्रदेश के समस्त अतिरिक्त मुुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव, संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को सरकारी भवनों में वर्षा जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण संरचना निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं।
निर्देशांे के मुताबिक अनियमित एवं गहन भूजल दोहन के कारण राज्य के भूजल स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। भूजल अतिदोहन के कारण संवेदनशील एवं अतिदोहित श्रेणी की पंचायत समितियों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। भूजल विभाग के आंकड़ों के अनुसार 295 पंचायत समितियों में सें 204 पंचायत समितियां डार्क श्रेणी में आ चुकी हैं। भूजल स्रोतों में सुधार लाने के लिए समस्त सरकारी, निजी एवं औद्योगिक भवनों में रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के द्वारा वर्षा जल संग्रहण एवं भूजल पुनर्भरण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि भूजल स्तर में सुधार एवं भूजल पुनर्भरण के लिए रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग एक बहुत ही सहज एवं प्रभावी तकनीक है। जलदाय मंत्री के मुताबिक इस वर्ष औसत से अधिक वर्षा होने की संभावाना को देखते हुए मानसून पूर्व समस्त सरकारी भवनों में संबंधित विभाग की ओर से स्वयं के स्तर पर रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाई जानी चाहिए। इसके अलावा संबंधित विभागीय परिसर में पूर्व में बनी हुई संरचनाओं की मानूसन पूर्व सफाई करवाई जानी चाहिए, जिससे संरचना सही एवं प्रभावी तरीके से कार्य कर सके। जलदाय मंत्री ने कहा कि राज्य के भूजल विभाग की भूजल कृत्रिम पुनर्भरण एवं रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग तकनीक में विशेषता है। अतः भूजल विभाग समस्त सरकारी विभागों को एवं सरकारी विभाग और निकायों को एवं अन्य सभी को उनकी मांग पर रूफटॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संरचना बनाए जाने के लिए तकनीकी जानकारी उपलब्ध करवाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें