बाड़मेर। स्कूल का पहला दिन : बच्चों ने थामी झाडू, बनाई चाय, शिक्षकों ने ली चुस्कियां
बाड़मेर। ग्रीष्माअवकाश के बाद सोमवार को स्कूलें फिर से शुरू हो गई। जहां छुट्टियों में किसी ने स्कूल की तरफ देखा नहीं था, वहीं सुबह जब स्कूल पहुंचे तो कचरे औश्र मिट्टी से भवन की हालत खराब थी। इस पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने झाडू थामी और लग गए सफाई में। पहले दो घंटे साफ-सफाई में ही बीत गए । इसके बाद बच्चों ने गुरूजनों के लिए चाय बनाई और गुरूजी कुर्सी तानकर निर्देश देते रहे।
बाड़मेर। ग्रीष्माअवकाश के बाद सोमवार को स्कूलें फिर से शुरू हो गई। जहां छुट्टियों में किसी ने स्कूल की तरफ देखा नहीं था, वहीं सुबह जब स्कूल पहुंचे तो कचरे औश्र मिट्टी से भवन की हालत खराब थी। इस पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने झाडू थामी और लग गए सफाई में। पहले दो घंटे साफ-सफाई में ही बीत गए । इसके बाद बच्चों ने गुरूजनों के लिए चाय बनाई और गुरूजी कुर्सी तानकर निर्देश देते रहे।
( हाल-ए-स्कूल : राउप्रावि सं1 में चाय बनाते स्कूलीं मासूम बच्चे)
(हाल-ए-स्कूल : राउप्रावि सं. में चाय की चुस्की के साथ आराम फरमातीं शिक्षिकाएं।)
( हाल-ए-स्कूल : राप्रावि लक्ष्मी नगर बाड़मेर)
(हाल-ए-स्कूल : राप्रावि हिंगलाज नगर बाड़मेर)
good
जवाब देंहटाएं