मंगलवार, 14 जून 2016

झालावाड पेंशन समाधान शिविर में उमडा बुजुर्गों का सैलाब



झालावाड पेंशन समाधान शिविर में उमडा बुजुर्गों का सैलाब



झालावाड 14 जून। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पंचायत समिति मनोहरथाना में पेंशन वितरण एवं समस्या समाधान कैम्प का सफल आयोजन करवाया गया। जिसमें बडी संख्या में लोगों ने भाग लिया प्रातः 9 बजे से बुजुर्गों की पेंशन लेने के लिए लाईने लग गई। पेंशन मिलने के बाद बुजुर्गों के चहरे पर मुस्कान देखी गई। शिविर के दूसरे दिन 2579 लोगों को विभिन्न प्रकार से लाभान्वित किया गया जिसमें 534 पेंशनधारकों को 989300 रूपये का वितरण किया गया एवं 265 लोगो का बैंक खाता आधार से लिंक किया गया। 882 लाभार्थियों द्वारा बैलेन्स इन्क्वायरी, 263 ने रूपे कार्ड/एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किया, 49 आधार नामांकन व 310 पेंशन खातों में सुधार व अन्य प्रकार की शिकायतें प्राप्त हुई। शिविर में 16 बीसी व प्रोग्रामर रमेशचंद यादव की आई.टी. टीम ने दिनभर प्रभावी ढंग से कार्य सम्पादित किया।

विधायक श्री कंवरलाल मीणा, प्रधान श्रीमती मोरमबाई तंवर, मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल तंवर, महामंत्री गोविन्द काबरा सहित सभी ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक श्री कवंरलाल मीणा व जिला कलक्टर के निर्देशानुसार केम्प की सफलता को देखते हुए तिथि 2 दिवस आगे बढाने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें