मंगलवार, 21 जून 2016

जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी आयु वर्ग के लोगो ने किये योग व प्राणायाम



जालोर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी आयु वर्ग के लोगो ने किये योग व प्राणायाम
जालोर 21 जून - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत मंगलवार को जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी आयु वर्ग के लोगों ने योग एवं प्राणायाम आदि किये वही इसके अतिरिक्त पूरे जिले में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

जिला प्रमुख वन्नेसिंह, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना की उपस्थिति में मंगलवार को जालोर स्टेडियम में प्रातः 7.00 बजे निर्धारित समय पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारभ्भ योग के आराध्य देव धनवन्तरी के आगे दीप प्रज्जवल्लन से हुआ तत्पश्चात ्प्रार्थना, सदलज, चालन क्रियाएॅ व शिथिलीकरण के अभ्यास के बाद खडे एवं बैठकर किये जाने वाले विभिन्न योगासनों के बाद कपाल भाति, प्राणायाम एवं ध्यान आदि करवाया गया वही संकल्प एवं अन्त में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

पतंजलि के मुख्य प्रशिक्षक मानाराम चैधरी ने मुख्य मंच से वही दाये बाये क्रमश तेजपाल एवं शैतान सिंह ने योग के कार्यक्रम करवाये जबकि जिला आयुर्वेद अधिकारी विक्रमादित्य सांदु ने योग के साथ इनसे होने वाले मानसिक व शारीरिक लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। एक घंटे तक चले जिला स्तरीय योग कार्यक्रम में जालोर नगर के लगभग 2 हजार लोगों ने भाग लिया जिसमें न्यूनतम सात वर्ष की आयु से लेकर 85 वर्ष तक की आयु वर्ग के स्त्राी पुरूष शामिल हुए।

कार्यक्रम के पश्चात जिला प्रमुख वन्नेसिंह, जिला कलक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मानव जीवन को रोग मुक्त करने में योग की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए इसे मात्रा एक दिन नही कर वर्ष पर्यन्त इसे किया जाना चाहिए तभी इसकी उपादेयता सार्थक हो सकेगी।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, सांचैर के पूर्व विधायक जीवाराम चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर आशाराम डूडी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन के अध्यक्ष लालसिंह एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति यथा श्यामसुन्दर अग्रवाल, कालूराज मेहता, रमेश जैन सहित बडी संख्या में सीनियर सिटीजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, आयुर्वेद विभाग, चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, जालोर नगरपरिषद, नेहरू युवा केन्द्र, स्काऊट व गाईड, एनसीसी, पातंजलि योगपीठ एवं भारत स्वाभिमान संघ सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का सहयोग रहा वही जालोर नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विधालयों के छात्रा-छात्रायें उपस्थित थें। कार्यक्रम में बैंक आॅफ बडौदा एवं एचडीएफी बैंक द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के टी-शर्ट तथा ग्रेनाईट एसोसियेशन द्वारा फल का वितरण किया गया।

---000---

एमजी नरेगा महिला श्रमिकों ने भी तगारे फावडे रख कर किया योग

जालोर 21 जून - अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत जिले के आकोली व साफाडा में एमजी नरेगा की महिला श्रमिकों ने भी प्रातः निर्धारित समय पर तगारे व फावडे रखकर योग कर कार्यक्रम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें