मंगलवार, 7 जून 2016

छात्रों पर लाठीचार्ज, कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

छात्रों पर लाठीचार्ज, कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना


— पेपर में सीएम और भाजपा से जुड़े सवाल का मामला
— पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने लगाए शिक्षा में सियासत के आरोप



जयपुर। एमए फोर्थ सेमेस्टर के तीन विवादित सवालों को लेकर हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर आज एनएसयूआई की ओर से राजस्थान यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान छात्र सड़कों पर उतर आए, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करते हुए कार्यकर्ताओं को खदेड़ना पड़ा।


पुलिस की ओर से बलप्रयोग करने के बावजूद जब छात्रों ने रास्ता जाम करने की कोशिश की, तो पुलिस की ओर से छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसके बाद छात्र तीतर—बीतर हो गए। गांधी नगर थाना पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में एक दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है।


वहीं दूसरी ओर, एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि राजस्थान साहित्य के पेपर में राजनीति से जुड़े सवाल पूछने का क्या मतलब है। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया के खिलाफ जो सवाल पूछा गया है, वो आपत्तिजनक शब्दों में पूछा गया। वहीं 16वें सवाल में भाजपा की उपलब्धियों को लेकर सवाल पूछा गया है। इस प्रकार सरकार अब शिक्षा का भी राजनीतिकरण कर रही है।



अपनी विचाराधारा थौपना है सरकार की मंशा : पायलटराजस्थान यूनिवर्सिटी के पेपर में सरकार व सीएम से जुड़े सवालों और एनएसयूआई छात्रनेताओं पर लाठीचार्ज के मामले पर कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा है। कांग्रेस ने पाठ्यक्रम में सत्तारुढ दलों के नेताओं को महत्व देना गलत बताया है। पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने आरोप लगाए कि भाजपा की इसके पीछे स्टूडेंट्स पर अपनी विचारधारा थौपना है।


स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज और उनकी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पायलट ने कहा कि लोकतंत्र में संघर्ष करना जायज है, लेकिन अपनी विचारधारा को दूसरों पर थौपना ठीक नहीं है। पायलट ने उच्च शिक्षा और शिक्षा विभाग पर सही काम नहीं करने के आरोप लगाए। पायलट ने कहा कि पाठ्यक्रम में सियासत करके सरकार स्टूडेंट्स को क्या मैसेज देना चाहती हैं, ये बात समझ से परे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें