मंगलवार, 14 जून 2016

अजमेर लोकसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. एम.थंबी दुरई कल अजमेर में



पटेल मैदान में 21 जून को मनाया जाएगा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

जिले के सभी ब्लाॅकों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी होंगे योग दिवस पर आयोजन


अजमेर 14 जून। आगामी 21 जून को द्वितीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय समारोह अजमेर के पटेल मैदान में मनाया जाएगा। इसके अलावा जिले के सभी ब्लाॅकों एवं ग्राम पंचायतों पर भी योग दिवस कार्यक्रम के लिए स्थान तय कर लिए गए हैं। कार्यक्रम की तैयारियां जारी है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम पटेल स्टेडियम में आयोजित होगा। कार्यक्रम प्रातः 6.30 से 8 बजे तक होगा। इसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी, शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं योग में रूचि रखने वाले सभी नागरिक भाग लेंगे। जिले में ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस का आयोजन सुनिश्चित करने के लिए समस्त शारीरिक शिक्षकों को ब्लाॅक स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एन.एल.राठी को प्रभारी नियुक्त किया गया है।




सिंधु शोध पीठ की प्रान्तीय संगोष्ठी कल

अजमेर 14 जून। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय की सिंधु शोध पीठ द्वारा सिंधुपति सम्राट दाहिर के 1304वें बलिदान दिवस पर प्रान्तीय संगोष्ठी का आयोजन कल 15 जून को प्रातः 10 बजे स्वामी काॅम्पलेक्स में किया जाएगा। सिंधु शोध पीठ की निदेशक प्रो. लक्ष्मी ठाकुर एवं उपनिदेशक डाॅ. कमला गोकलानी ने बताया कि संगोष्ठी के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं अध्यक्ष कुलपति प्रो. कैलाश सोडानी होंगे। संगोष्ठी में 5 सत्रा आयोजित किए जाएंगे। जिसमें विभिन्न विद्वान अपने विचार व्यक्त करेंगे।




पालनहार योजना में दस्तावेज मांगे
अजमेर 14 जून। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक सत्रा 2015-16 की अंकतालिका या प्रवेश पत्रा आमंत्रित किए गए है। उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की अंकतालिका प्राप्त नहीं होने से पालनहारों को भुगतान में बाधा आ रही है। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा के पंचायत समिति सिलोरा व अरांई तथा नगर परिषद क्षेत्रा किशनगढ़ में पालनहारों को भुगतान किया जाना है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सिलोरा एवं नगर परिषद किशनगढ़ क्षेत्रा के पालनहार योजना के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, गैस गोदाम के पास, कोर्ट रोड मदनगंज किशनगढ़ एवं पंचायत समिति अरांई क्षेत्रा के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, दादिया चैराहा अरांई में जमा करा सकते है। दस्तावेज के रूप में अंकतालिका और बोर्ड परीक्षार्थी है तो अंकतालिका या प्रवेश पत्रा जमा कराया जा सकता है।



राजस्व लोक अदालत अभियान

कल 7 ग्राम पंचायतों में आयोजित होंगे शिविर


अजमेर 14 जून। राजस्व लोक अभियान अदालत के तहत कल 15 जून को पुष्कर के भुडोल, नसीराबाद के बाघसूरी, ब्यावर के अतितमण्ड, किशनगढ़ के झिरोता, केकड़ी के खवास, मसूदा के जीवाणा एवं सरवाड़ के सराना ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित होंगे।


लोकसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. एम.थंबी दुरई कल अजमेर में
अजमेर 14 जून। लोकसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. एम. थंबी दुरई कल अजमेर आएंगे। डाॅ. दुरई कल प्रातः 9.15 अजमेर पहुंचेंगे। उनका 11.30 बजे जयपुर लौटने का कार्यक्रम है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें