बुधवार, 22 जून 2016

बाड़मेर,नगर परिषद को बारिश से पूर्व नालों की सफाई की हिदायत



 
बाड़मेर,नगर परिषद को बारिश से पूर्व नालों की सफाई की हिदायत

बाड़मेर, 22 जून। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने वर्षा ऋतु से पूर्व शहर के नालों एवं नालियों की पर्याप्त सफाई कराने के नगर परिषद को हिदायत दी है ताकि वर्षा के दौरान पानी की निकासी सुचारू बनी रह सकें। वे बुधवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर शर्मा ने नगर परिषद, डिस्काॅम एवं आयूआईडीपी के अधिकारियों को सीवरेज, भूमिगत विद्युत केबलिंग आदि के कार्यो के दौरान सडकों के गड्ढों, मैन हाॅल आदि का संयुक्त सर्वे कर सात दिन में दुरस्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने कारेली नाडी की सफाई करवाने के नगर परिषद को निर्देश दिए ताकि वर्षा के दौरान एकत्रित होने वाले पानी की जानकारी ली जाकर इसके सौन्दर्यकरण के लिए कार्ययोजना बनाई जा सकें। उन्हांेने नालों की सफाई के दौरान निकाला जाने वाला कचरा सड़को पर से तुरन्त हटाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने वर्षा के मद्दे नजर डिस्काॅम के अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा शहर के विद्युत ट्रान्सफार्मर तथा ढीले विद्युत तारों आदि को दुरस्त करने के निर्देश दिए ताकि कोई अप्रिय घटना घटित न हो। इसी प्रकार उन्होने आरयूआईडीपी के अधिकारी से शहर में सीवरेज के कार्य को अतिशीध्र पूर्ण कराने तथा जहां कार्य पूर्ण हो चुका है उस क्षेत्र की तोडी गई सडक की मरम्मत/पेचवर्क का कार्य वर्षा से पूर्व कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विद्युत, पेयजल, सफाई संबधी शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि छः माह से पुरानी शिकायतों को तीन दिवस में निस्तारण कर शून्य सूचना प्रेषित की जाए। उन्होने प्राप्त होने वाली शिकायतों की प्राप्ति रसीद संबंधित को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता जी.आर. सीरवी, नगर परिषद के अधिशाषी अभियन्ता ओ.पी. धींधवाल, जलदाय विभाग के सोनाराम चोधरी, आयूआईडीपी के बंशीधर पुरोहित, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एस. गहलोत, सानिवि के जे.आर. चैधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 22 जून। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक 23 जून गुरूवार को सांय 5 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि इस बैठक मंे परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्शी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार, यातायात नियमांे की पालना सुनिश्चित करने, नए मार्ग खोलने एवं रूटांे पर बस संचालन सुविधा, बस स्टेण्ड एवं स्टाप का निर्धारण, अवैध वाहन संचालन रोकने, गंभीर हादसांे के कारणांे की समीक्षा के लिए उप समिति गठित करने के साथ नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेट्रल जोन के आदेशांे की पालना करवाने के संबंध मंे विचार-विमर्श किया जाएगा।

आज होगा विभिन्न समीक्षा बैठकांे का आयोजन
बाड़मेर, 22 जून। जिला पैरोल सलाहकार समिति, अनुसूचित जाति-जन जाति अत्याचार निवारण समिति, महिला अत्याचार एवं पुलिस अभियोजन समन्वय समिति बैठक गुरूवार 23 जून को दोपहर 3 बजे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने समीक्षा बैठकांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है। इससे पहले गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे दोपहर 12 बजे बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन संबंधित बैठक आयोजित होगी।

छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई
बाड़मेर, 22 जून। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राज्य में संचालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित करने की तिथि को 15 जुलाई, 2016 तक बढ़ा दिया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक रवि जैन ने बताया कि पूर्व में 15 जून, 2016 तक प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पूर्व में रह रहे छात्र-छात्राओं को पास करने पर ही छात्रावास में रहने की सुविधा दी जायेगी तथा नवीन प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र sjms-rajasthan-gov-in एवं http://sje-rajasthan-gov-in पर आमंत्रित किये जायेंगे।

विधायक मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत मंे

विभिन्न कार्याें की अभिशंषा कर सकेंगे

बाड़मेर, 22 जून। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम में से मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना के लिए विभिन्न कार्याें को अभिशंषा कर सकेंगे। इस संबंध मंे ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग ने परिपत्र जारी किया है।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की ओर से जारी किए गए परिपत्र के मुताबिक विधायक अपनी चयनित मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत, वार्ड मंे बेसलाइन सर्वे, विपेज डवलपमंेट प्लान तैयार करने के लिए राशि की अभिशंषा कर सकेंगे। इसी तरह मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम पंचायत योजना की कार्यशाला, बैठकें, रैली के आयोजन, स्कूल एवं कालेजांे मंे प्रतियोगिताएं आयोजित करने, दीवारांे पर नारा लेखन, साइन बोर्ड, आईईसी गतिविधियांे एवं इसी तरह के अन्य कार्याें के लिए राशि व्यय कर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि जिला स्तर पर मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना मंे आयोजित होने वाली कार्यशालाआंे, प्रतियोगिता, तैयार किए जाने वाली बेव-साइटांे के बनाने एवं संचालन संबंधित व्यय संबंधित जिले के माननीय विधायक द्वारा कार्य अभिशंषित किया जा सकेगा। उक्त गतिविधियां राज्य स्तर पर कराए जाने की स्थिति मंे राज्य के किसी भी विधायक द्वारा राशि की अभिशंषा की जा सकेगी। ग्राम पंचायत स्तर के लिए अधिकतम दो लाख रूपए तथा जिला एवं राज्य स्तर के लिए आवश्यकतानुसार राशि की अनुशंषा की जा सकेगी।

जल संरक्षण मंे उल्लेखनीय कार्य करने

वाली ग्राम पंचायतंे होगी सम्मानित


बाड़मेर, 22 जून। जल संरक्षण के क्षेत्र मंे उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रत्येक जिले की तीन ग्राम पंचायतांे को जल संरक्षण ग्राम पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसकी मुख्यमंत्री ने बजट भाषण के दौरान घोषणा की थी। ग्राम पंचायतांे के चयन के लिए राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। जो जिला स्तर से प्राप्त अनुशंषा का अनुमोदन कर सफल ग्राम पंचायतांे की घोषणा करेगी।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आईईसी परामर्शदाता अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया कि प्रत्येक जिले मंे जल संरक्षण के लिहाज से उल्लेखनीय कार्य करने वाली तीन ग्राम पंचायतांे को राज्य स्तर पर प्रत्येक वर्ष विश्व जल दिवस 22 मार्च के अवसर पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह मंे सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जिले मंे तीन ग्राम पंचायतांे को वर्षा जल संग्रहण का उत्कृष्ट कार्य करने पर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रूप मंे क्रमशः 5 लाख, 3 लाख एवं 2 लाख रूपए की नकद राशि दी जाएगी। इस राशि का उपयोग जल संरक्षण के कार्याें मंे किया जा सकेगा। इसके लिए जिला स्तर पर एक जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है जो ग्राम पंचायतांे से प्राप्त आवेदनांे का मूल्यांकन कर प्रत्येक जिले से अधिकतम 3 अंक प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतांे को पुरस्कार के लिए राज्य स्तरीय चयन समिति को अनुशंषा करेगी।

क्या होगा चयन का मापदंडः जल संरक्षण ग्राम पंचायत पुरस्कार के लिए स्कूल, आंगनबाड़ी एवं अन्य सार्वजनिक स्थलांे पर वर्षा जल संग्रहण की संरचनाआंे के निर्माण एवं उपयोग, महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 50 एवं 75 फीसदी लागत को वर्षा जल संग्रहण संरचनाआंे के निर्माण पर खर्च करने, गांव मंे उपलब्ध कुल परिवारांे से सरकारी, सीएसआर, सामुदायिक सहयोग या अन्य मद से व्यक्तिगत वर्षा जल संरक्षण संरचनाआंे का निर्माण करवाने, परंपरागत जल संरक्षण कार्याें के निर्माण एवं पुनरूद्वार, सभी पेयजल स्त्रोतांे एवं जलाशयांे के आसपास स्वच्छता, मनरेगा के अलावा अन्य मदांे जैसे आईडब्ल्यूएमपी, आईडब्ल्यूआरएम तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्यक्रम के तहत जल संरक्षण को करने, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के गठन कर नियमित बैठकें करने के आधार पर चयन किया जाएगा।

यह है जिला स्तरीय समितिः जिला स्तरीय समिति मंे जिला कलक्टर अध्यक्ष, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सदस्य सचिव एवं जल संसाधन विभाग, जल ग्रहण विकास विभाग एवं भू जल विभाग के अधिशाषी अभियंता तथा राज्य सरकार की ओर से नामित समाजसेवा मंे उत्कृष्ट कार्य करने वाला एक प्रमुख व्यक्ति सदस्य होंगे।

आज होगा कई स्थानांे पर राजस्व लोक अदालतांे का आयोजन
बाडमेर, 22 जून। बाड़मेर जिले मंे गुरूवार को कई ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन लंबित प्रकरणांे का निस्तारण करवा सकते है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर उपखंड क्षेत्र मंे 23 जून गुरूवार को कपूरड़ी एवं रोहिली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र कपूरड़ी, शिव मंे गूंगा, बायतू मंे गिड़ा पंचायत समिति की हीरा की ढाणी ग्राम पंचायत, रामसर मंे पादरिया एवं बूठिया ग्राम पंचायत के लिए रामावि परिसर पादरिया, सिणधरी मंे लोलावा, बालोतरा मंे सरवड़ी एवं छाछरलाई ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सरवड़ी, घोरीमन्ना मंे मेघवालांे की बस्ती ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र मेघवालांे की बस्ती, सिवाना मंे ग्राम पंचायत कोटड़ी, चैहटन मंे भंवार, हरपालिया, पांधी का निवाण एवं सारला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र हरपालिया मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। इसी तरह 24 जून को शिवकर एवं गालाबेरी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र शिवकर,शिव मंे बीसूकला, बायतू मंे झाक, रामसर मंे भाचभर, गुड़ामालानी मंे बारासण, बालोतरा मंे बलाउ जाटी, रोड़वा कला एवं थूंबली ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बलाउ जाटी,धोरीमन्ना मंे भालीखाल, सिवाना मंे मजल एवं चैहटन मंे ग्राम पंचायत सणाउ, आकोड़ा तथा गोलियार के लिए अटल सेवा केन्द्र सणाउ मंे राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकाधिक लोगांे से इन शिविरांे मंे शामिल होकर लंबित राजस्व प्रकरणांे का निस्तारण करवाने की अपील की है।

Attachments area

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें