मंगलवार, 7 जून 2016

पिछले साल बरस रहा था, इस बार आग उगल रहा जून

पिछले साल बरस रहा था, इस बार आग उगल रहा जून


बाड़मेर। जून महीना मतलब चुभती-तपती गर्मी। इस बार भी जून अपने मूड में है। सोमवार को तापमान 46.2 डिग्री अधिकतम रहा। तपिश ने पसीने छुड़ा दिए और दोपहर में तो गर्मी चुभने लगी थी। लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए हिम्मत जुटानी पड़ रही है। जून का स्वभाव भले ही गर्मी का रहा है, लेकिन एक खासियत है कि जून तपता है तो बरसता भी है। इस महीने में बारिश की शुरुआत होने से लोगों को राहत मिलने के दिन नसीब होते हैं।

पिछले साल बरस रहा था, इस बार आग उगल रहा जून


पिछले साल (2015) बाड़मेर-जैसलमेर में इस महीने का आगाज ही काली-पीली आंधी के साथ झमाझम बारिश से हुआ था। दो और तीन जून 2015 को खूब पानी बरसा था। वर्ष 2011 व 2012 को छोड़ दें तो हर साल जून में बारिश हुई है। कभी कम तो कभी ज्यादा। मौसम विभाग का अनुमान भी कह रहा है कि इस बार जून बरसेगा।

इतनी गर्मी तो पड़ती है
जून में तापमान 46 पार पहुंचा है, लेकिन इतनी गर्मी तो जून माह में पड़ ही जाती है। वर्ष 2011 में तो अधिकतम तापमान 49.1 डिग्री पहुंच गया। 2013 में भी 46.0 डिग्री अधिकतम तापमान रहा था।

1961 में जमकर बरसा था जून
वर्ष 1961 में सर्वाधिक बारिश 277.5 मिमी जून माह में हुई थी। जो अब तक का रिकॉर्ड है। पिछले सालों में 2014 में जून में 121 मिमी रिकॉर्ड बारिश हुई। 19 जून 2014 को सर्वाधिक 72.7 मिमी बारिश हुई थी।

जून में यूं रहा गर्मी-बरसात का आंकड़ा
वर्ष तापमान बारिश

2015 44.8 60.9 मिमी

2014 43.5 121 मिमी

2013 46.0 50 मिमी

2012 42.6 00 मिमी

2011 49.1 00 मिमी

2010 48.0 26.6 मिमी

2009 43.3 70.7 मिमी

2008 41.6 41.1 मिमी

2007 44.2 21.7 मिमी

2006 47.1 41.2 मिमी

2005 43.3 17.1 मिमी

( 7 जून 2011 को सर्वाधिक 49.1 डिग्री तापमान रहा था)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें