बूढ़ादीत (कोटा). 16 हजार की रिश्वत लेते बूढ़ादीत थानाधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार
बूंदी एसीबी ने रविवार सुबह कोटा ग्रामीण क्षेत्र के बूढ़ादीत थानाधिकारी को 16 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार बूढ़ादीत थानाधिकारी धनराज मीना ने राजपूत करणी सेना जिलाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह (चंदा बना) से शराब व्यवसाय करने के लिए 16 हजार रुपए मांगे थे।
रवि ने इसकी शिकायत बूंदी एसबी के डीएसपी तरुणकांत सोमानी से की। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। जिसमें मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने बूढ़ादीत थाने में छापा मारकर एसएचओ धनराज मीना को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी सीआई नीरज गुप्ता ने बताया कि आरोपी एसएचओ मीना इससे पहले देवलीमांझी के थानाधिकारी थे। कुछ समय पहले ही वे बूढ़ादीत थाने में लगे हैं। वहां भी उन पर कई संगीन आरोप लगे थे। फिलहाल मीना को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है। साथ ही कई बड़े मामलों के ख़ुलासों की उम्मीद जताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें