14 हजार से ज्यादा गांवों के नरेगा श्रमिकों को मिलेगा 150 दिन का काम
जयपुर। सूखे और अकाल से प्रभावित 14 हजार से ज्यादा गांवों में नरेगा के तहत 150 दिन का रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार ने सूखा प्रभवित गांवों में 150 दिन का रोजगार देने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में सूखे की हालात और खरीफ फसल की गिरदावरी के आधार पर 14,487 गांवों को अभवग्रस्त घोषित किया था।
इन अभावग्रस्त गांवों में नरेगा में 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जाएगा। यानी 100 दिन की जगह नरेगा में 150 दिन का काम मिलेगा। नरेगा आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को अभावग्रसत घोषित गांवों मेंं 100 की जगह 150 दिन का रोजगार देने के आदेश जारी किए हैं।
जयपुर। सूखे और अकाल से प्रभावित 14 हजार से ज्यादा गांवों में नरेगा के तहत 150 दिन का रोजगार मिलेगा। केंद्र सरकार ने सूखा प्रभवित गांवों में 150 दिन का रोजगार देने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में सूखे की हालात और खरीफ फसल की गिरदावरी के आधार पर 14,487 गांवों को अभवग्रस्त घोषित किया था।
इन अभावग्रस्त गांवों में नरेगा में 50 दिन का अतिरिक्त रोजगार दिया जाएगा। यानी 100 दिन की जगह नरेगा में 150 दिन का काम मिलेगा। नरेगा आयुक्त ने सभी कलेक्टरों को अभावग्रसत घोषित गांवों मेंं 100 की जगह 150 दिन का रोजगार देने के आदेश जारी किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें