सोमवार, 25 अप्रैल 2016

राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आज करेंगी जनसुनवाई


राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आज करेंगी जनसुनवाई
झालावाड़ 25 अप्रेल। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी आज मंगलवार 26 अप्रेेल को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जिला कलेक्ट्रेट सभागार मंे बाल अधिकारों के उल्लंघन के प्रकरणों की जनसुनवाई करेंगी।

श्रीमती चतुर्वेदी दोपहर पश्चात बारां के लिये प्रस्थान कर जायेंगी।

---00---

आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 25 अप्रेल। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आवश्यक सेवाओं की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि शहर के वार्ड नम्बर 3 व 9 मंे पेयजल की आपूर्ति दुरूस्त करवायें। उन्होंने निर्देश दिये कि गत तीन माह के दौरान चालू व खराब हेण्डपम्प की स्थिति का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों मंे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

बैठक मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से कहा कि कि सभी कार्यालयों, चिकित्सा एवं शिक्षण संस्थानों मंे निशक्तजनों हेतु रेम्प बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि बकानी मंे हाईवॉल्टेज के कारण जले उपकरण के सम्बन्ध मंे आवश्यक कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को कहा कि जिले मंे एमीसी द्वारा कुपोषित बच्चों के उपचार मंे गति लायें। आंगनवाड़ी केन्द्रों हेतु कलर कोड निश्चित करें। इनकी पुताई करवायी जाये एवं उपकरण उपलब्ध करवाये जायें।

जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये गये कि ग्रीन हाउस मंे उगाये जा रही सब्जियों का प्रचार प्रसार करें एवं सक्सेज स्टोरी तैयार करें। अपना खेत अपना काम योजनान्तर्गत 30 अप्रेल तक प्रत्येक ब्लॉक से 50-50 किसान वर्मी कम्पोस्ट हेतु तैयार करें। उन्होंने श्रम अधिकारी से कहा कि पंजीकृत लाभार्थी श्रमिक के डिलेवरी होने पर उसे सोसायटी से तुरन्त भुगतान की व्यवस्था करें। आगामी 1 मई को मजदूर दिवस तक कुल 33 हजार श्रमिकों का रजिस्टेªशन कराना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को कहा कि विद्यालयों मंे बच्चों को ले जाने वाली बाल वाहिनियों का रंग 1 मई से पूर्व पीला किया जाना सुनिश्चित करें व ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफलेक्टर लगायें। जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क समाधान प्रकरणांे की विभागवार विस्तार से समीक्षा की व निर्धारित समय अवधि मंे निस्तारण करने के निर्देश दिये।

--पुलिस थाना खानपुर मंे सीएलजी कार्यक्रम 27 अप्रेल को
झालावाड़ 25 अप्रेल। पुलिस वृत्त खानपुर मंे स्थित पुलिस थाना खानपुर मंे सीएलजी कार्यक्रम बुधवार 27 अप्रेल को सायं 4 बजे आयोजित होगा।

---00---

कृषि सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु हेल्पलाईन आरम्भ
झालावाड़ 25 अप्रेल। झालावाड़ जिले के कृषकों की कृषि सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय मंे हेल्पलाईन सेवा आरम्भ की गई है।

कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चन्द मीना ने बताया कि झालावाड़ जिले के कृषकों के लिए उनकी कृषि सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु उपनिदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय मंे हेल्पलाईन सेवा आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन प्रातः 9.30 बजे से सायं 6 बजे तक कार्य करेगी। हेल्पलाइन का दूरभाष नम्बर 07432-232345 है। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन के प्रभारी जितेन्द्र कुमार जांगिड़ रहेंगे। सभी कृषक कार्य समय मंे इस नम्बर पर फोन कर अपनी कृषि सम्बन्धी तकनीकी समस्याओं का समाधान कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें