बुधवार, 27 अप्रैल 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिला कलेक्टर से मिल ,श्रमदान के स्थानों की देखभाल की मांग की


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने जिला कलेक्टर से मिल ,श्रमदान के स्थानों की देखभाल की मांग की


कलेक्टर ने दस मई को चर्चा के लिए ग्रुप को बुलाया


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार का प्रतिक बना ग्रुप फॉर पीपुल्स के कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा से मुलाकात कर ग्रुप द्वारा अब तक कराये कार्यो और श्रमदान वाले स्थानों की सम्बंधित विभागों को समुचित देखभाल के लिए पाबन्द करने की मांग की ,जिला कलेक्टर ने आश्वस्त किया की ग्रुप नेक कार्य कर रहा हैं ,हम सभी तरह से सहयोग करेंगे ,उन्होंने दस मई को ग्रुप सदस्यों को चर्चा के लिुे आमंत्रित किया ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एल नेहरा भी मौजूद थे ,

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,बाबू भाई शेख ,दिलीप सिंह गोगादेव ,रमेश सिंह इंदा ,ठाकराराम मेघवाल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर मांग की ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत बाड़मेर में श्रमदान कार्यक्रम संचालित कर सार्वजनिक स्थानों और कौरवों का सौंदर्यकरण कार्यकर्ताओ ने अपनी जेब खर्च से किया ,शहर के चार चौराहे ,राजकीय अस्पताल और सोन तालाब का कायाकल हुआ ,ग्रुप ने अपने स्तर पर चौराहों पर लगी प्रतिमाओं के रंग रोगन और साफ़ सफाई कर समाज को प्रेरित करने का कार्य निस्वार्थ भाव से किया ,आज चौराहों का नज़ारा अलग ही हैं ,इसके बावजूद नगर परिषद और जिला प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा , . बाड़मेर के अहिंसा सर्किल ,विवेकानंद सर्किल ,इंदिरा गांधी सर्किल और अम्बेडकर सर्किल की साफ़ सफाई और सौंदर्यकरण ग्रुप द्वारा किया गया ,इन चौराहों पारर एक एक चौकीदार लगाया जाए ,फव्वारों को दुरुस्त कराया जाए ,पौधरोपण कर इसे जनता के लिए विकसित किया जाए ,जहाँ बिजली उपकरण ख़राब हे उसे दुरुस्त किया जाए ,दो चौराहे ग्रुप गोद ले ने को सहमत हैं ,




,राजकीय एस्प[ताल में सर्च धर्म सभा स्थल का स्थान अभी तक बदला नहीं गया ,राजकीय अस्पताल में केयर्न इंडिया द्वारा लगे कार्मिको को पी एम ओ के अधीन किया जाये ,उनकी उपस्थिति और कार्य सुनिश्चित किया जाए ,अस्पताल परिसर में स्थित केंटीन और बाहरी केबिन ढाबों पर पॉलीथिन उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया जाए ,अस्पताल के बाहर स्थित शौचालय को दुरुस्त कराया जाए ,अस्पताल के चारो और सड़क निर्माण कराया जाए ,आई सी यु की व्यवस्था दुरुस्त हो ,अस्पताल के ऊपर लगी पानी की टंकियों की नियमित सफाई हो उन पर ढक्कन लगाए जाए ,

. सोन तालाब को जल स्वावलम्बन या नरेगा में विशेष तौर से लेकर उसका जीर्णोद्धार किया जाए ,नगर परिषद के माध्यम से पार्क विकसित हो ,तालाब के केच मेंट एरिया को विकसित किया जाये ,केचमेंट एरिया के अतिक्रमण ध्वस्त किये जाए ,सोन तालाब में इंदिरा गांधी लिफ्ट योजना से पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति की योजना बनाई जाए ,. बाड़मेर में कार्यरत कंपनियों के सी एस आर बजट के दुरूपयोग को रोक उसे सार्वजनिक हित में खर्च किया जाये ,बजट को सार्वजनिक किया जाए ,सी एसआर में नगर परिषद और ग्राम पंचायतों के विकास कार्य भी जोड़े जाए ,सी एस आर की जिला कमिटी में स्थानीय लोगो को प्रतिनिधित्व दिया जाए



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें