मंगलवार, 8 मार्च 2016

जयपुर हवाईफायर और चाकूमार व्यापारी से ढ़ाई लाख की लूट



जयपुर हवाईफायर और चाकूमार व्यापारी से ढ़ाई लाख की लूट


प्रतापनगर थाना इलाके में सोमवार रात एक व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पहले फायर कर डराया बाद में पैर पर चाकू मार उसके हाथों से बैग छीन फरार हो गए। बैग में करीब ढ़ाई लाख रुपए थे।

फरार बदमाश गोनेर रोड पर पहुंच एक दुकान के सामने बंटवारा कर रहे थे कि जाग हो गई और बाइक, रिवॉल्वर, लूटा गया बैग और मोबाइल छोड़ भाग छूटे। कई थाना पुलिस बदमाशों को तलाश रही है।

पुलिस ने बताया कि बृज वाटिका निवासी मदनलाल शमाज़् अपने दो साथियों के साथ बाइक पर बैठकर जगतपुरा फाटक स्थित मोबाइल शोरूम को बंद कर घर की तरफ आ रहा था कि आरबीआई कॉलोनी के पास केनरा बैंक के सामने एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

पहले डराने के लिए मदन की तरफ फायर किया तो उसके दोनों साथी दूर भाग गए। इसके बाद एक बदमाश ने चाकू से मदन की जांघ पर वार किया और उसके कंधे पर लटक रहे बैग को छीन फरार हो गए। बैग में शोरुम का कलेक्शन 2.64 लाख रुपए, रिचाजज़् करने के विभिन्न कंपनियों छह मोबाइल थे।

घायल मदन को देख दोनों साथियों ने घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रुम और परिजनों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मालवीय नगर सकिज़्ल स्थित निजी हॉस्पिटल में भतीज़् कराया। वहीं बदमाशों की जानकारी जुटा ही रही थी कि कुछ सामान मिलने की सूचना आई।

बंटवारा कर रहे थे बदमाश

गोनेर रोड खातीपुरा फाटक के पास बनी दुकानों के बाहर बैठकर तीनों बदमाश रुपयों का बंटवारा कर रहे थे कि रोड के सामने रहने वाले दामोदर मीणा गाडी में भूले मोबाइल को लेने के लिए निकला।

दुकानों के बाहर तीन लोगों के बैठे होने पर उसने आवाज लगाई और पूछताछ के लिए नजदीक जाने लगा तो बदमाश घबरा गए और बाइक, खाली बैग जिसमें रिवॉल्वर, और रिचाजज़् करने के छह मोबाइल मिले है।

चार थानों की पुलिस कर रही तलाश

लूट की वारदात करने और बदमाशों के पैदल ही दांतली की तरफ भागने की सूचना पर प्रतापनगर, शिवदासपुरा, मालवीयनगर और खोहनागोरियान थाना पुलिस की टीमें तलाश में जुट गई है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें