मंगलवार, 8 मार्च 2016

बाड़मेर। शिवरात्रि पर भोले के जयकारों से गूंजे हमीरपुरा मंठ

बाड़मेर। शिवरात्रि पर भोले के जयकारों से गूंजे हमीरपुरा मंठ



रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर


बाड़मेर। महाशिवरात्रि पर्व पर सोमवार रात्रि में अनेक शिवलयों में भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायकों ने भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार किया। थार नगरी बाड़मेर शहर के हमीरपुरा स्थित हमीपुरा मंठ में महाशिवरात्रि पर्व का त्यौहार सोमवार को परम्परागत तरीके, धार्मिक उल्लास, उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया और साथ ही सोमवार रात्रि को मंठ प्रागण में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें हमीरपुरा मंठ के संत श्री नारायणपूरी जी सहित कई भजन गायको ने देर रात तक भजनों की प्रस्तुति दी।संत श्री नारायणपूरी द्वारा अपने सुरों की गंगा बहा पूरे मठ प्रांगण को भक्ति मय कर दिया।भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को देर रात तक बैठने पर मजबूर कर दिया।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा



 (हमीरपुरा मंठ बाड़मेर के संत श्रीश्री1008 नारायणपूरी जी महाराज भजनों की प्रस्तुति देते हुए  )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें