जोधपुर रिश्वत में अस्मत मांगने वाले एएसआई ने कराया पीड़िता के खिलाफ मामला दर्ज
जोधपुर . महिलाथाने में दहेज प्रताड़ना के मामले सुसराल पक्ष के खिलाफ कार्यवाही को लेकर रिश्वत में अस्मत मांगने वाले सस्पेंड एएसआई ने अब पीड़िता के खिलाफ मारपीट राजकार्य बाधा का मामला दर्ज कराया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस आरोपी एएसआई के खिलाफ पीड़िता के साथ छेड़छाड़ के मामले जांच कर रही है। रातानाडा थाना पुलिस ने बताया कि महिला थाना (पूर्व) के पूर्व एएसआई ओमाराम पुत्र नारायण राम ने रिपोर्ट दी कि 22 फरवरी को वह ड्यूटी में बाइक पर एयरफोर्स में केंद्रीय विद्यालय के पास गया था। जहां एक महिला उसकी पुत्री ने उसके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की, सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए और उसकी बाइक की चाबी छीनकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न की।
पीड़िताके आरोप पर हुआ था सस्पेंड : रातानाडाथाना क्षेत्र के एयरफोर्स क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने कुछ समय पूर्व महिला थाना (पूर्व) मे अपने सुसराल पक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था। मामले में सुसराल पक्ष के खिलाफ कार्यवाही को लेकर पूर्व एएसआई ओमाराम ने पहले तो शिकायत करने वाली युवती और उसके बाद उसकी मां पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। आरोपी एएसआई के रिश्वत में अस्मत मांगने से मां-बेटी परेशान हो गई थी। इसके बाद ओमाराम पीड़िता के घर के बाहर आया तो उन्होंने उसके साथ मारपीट कर पुलिस में शिकायत की थी। जिस पर एएसआई ओमाराम को सस्पेंड कर छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें