जोधपुर एेसा क्या हुआ कि युवक की सेल्फी ने रुलाया सबको...
सेल्फी का क्रेज इन दिनों इतना बढ़ गया है कि ये अब हादसों का सबब बनने लगी है। ताजा मामले में किले की प्राचीर से अपनी फोटो खींचते हुए मंगलवार शाम एक युवक नीचे गिर गया, इससे उसकी मौत हो गई। उसकी सेल्फी उससे जुड़े तमाम लोगों को रुला गई। युवक प्राचीर के नीचे बसे मोहल्ले के एक मंदिर के पास जाकर गिरा, जहां से लोग उसे एमजीएच अस्पताल ले गए।
सदर कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि निखिल (23) पुत्र रामदेव कुम्हार दोपहर में अपने कुछ मित्रों के साथ मेहरानगढ़ किले में घूमने गया था। यहां रखी तोपों के पास फोटो खींचने के लिए खड़ा हुआ। किले की प्राचीर काफी ऊंची है। यहां से फोटो क्लिक करते हुए अचानक उसकर संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गया। उसे ना संभलने का मौका मिला और ना ही उसके दोस्तों को उसे बचाने का।
प्राचीर से निखिल नीचे ही एक मोहल्ले के मंदिर के पास जा गिरा। मौके पर मौजूद लोग दौड़ कर उसके पास गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मोहल्ले वाले उसे एमजीएच अस्पताल ले गए और सदर कोतवाली थाना पुलिस को सूचित किया। युवक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाने के प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें