लोकतंत्र सशक्तिकरण के लिए जागरूक नागरिक जिम्मेदारी निभाएं:बिश्नोई
बाड़मेर, 19 जनवरी। लोकतंत्र सशक्तिकरण के लिए जागरूक नागरिक अपनी जिम्मेदारी निभाएं। कोई भी पात्र नागरिक जो कि 18 वर्ष का हो चुका है वह मतदाता सूची मंे अनिवार्य रूप से नाम जुड़वाए। बाड़मेर जिले मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे 25 जनवरी को विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी.बिश्नोई ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पत्रकारांे से बातचीत के दौरान यह बात कही।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी बिश्नोई ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना दिवस 25 जनवरी 1950 को हुई थी। इसके उपलक्ष्य मंे 25 जनवरी 2011 से लगातार राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग लोकतंत्र के सशक्तिकरण मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसकी वजह से विश्व के कई देशांे मंे चुनाव करने का जिम्मा भारत निर्वाचन आयोग को मिलता है। उन्हांेने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य मंे बाड़मेर जिले मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्मचारियांे को शपथ भी दिलाई जाएगी। बाड़मेर जिले मंे महज एक फीसदी करीब 1300 लोगों के मतदाता पहचान पत्र बनाए जाने है, यह कार्य जल्दी पूरा हो जाएगा। इसके बाद बाड़मेर जिले मंे शत-प्रतिशत लोगांे के पास मतदाता पहचान पत्र हो जाएंगे। बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मतदाता सूचियांे के पुनरीक्षण के बाद अब 15 लाख 18 हजार 832 मतदाता हो गए है। इस दौरान 9 हजार 199 नए मतदाता जोड़े गए है। उन्हांेने बताया कि मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने की प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें