जालोरनामा। जालोर जिले की सरकारी खबरे
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जालोर 18 जनवरी -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से दोपहर 1 बजे जिले के 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों के लिए 5 रथों को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ये रथ यहां से पंचायत समिति मुख्यलयों पर पहुंचे जहां से जनप्रतिनिधियों ने इन्हें अपने-अपने प्रस्तावित गांवों के लिए रवाना किया। ये रथ जालोर के 11, आहोर के 7, सायला के 4, सांचैर के 7, चितलवाना के 4, रानीवाडा के 7, भीनमाल व चितलवाना के 11 ग्रामों में 22 जनवरी तक भ्रमण कर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुडने के लिए ग्रामीणों से अपील करेंगे साथ ही इस अभियान के तकनीकी व वित्तीय पहलूओं की दृश्य-श्रव्य माध्यमों के द्वारा लोगों को जानकारी देंगे।
रथ यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि यह अभियान एक समयबद्ध कार्यक्रम हैं जिसका उद्देश्य भागते हुए रेंगवाना, रेंगते हुए जल को रोकना व रूके हुए जल को जमीन में उतारने के उद्देश्य से प्रेरित हैं जिससे स्थानीय जल स्तर बढ सके व क्षेत्रा को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि यह अभियान जल क्रान्ति न होकर जन क्रान्ति हैं जिससे आम जनता, मीडिया, धार्मिक संगठनों, भामाशाहों सहित समाज के हर तबके की भूमिका अपेक्षित हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि यह अभियान जिले की 274 ग्राम पंचायतों मंे से 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों में तयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार चलाया जायेगा। जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा कि जल ही कल हैं व अगर जल को संरक्षित किया गया तो ही हम आगामी पीढियों का भविष्य सुरक्षित रख पायेंगे।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित विभिन्न अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---000---
जिला कलक्टर ने ली साप्ताािहक बैठक
जालोर 18 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को विद्युत, पेयजल, चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऐसे सभी प्रकरण जो सम्पर्क पोर्टल पर 7 दिन से अधिक लम्बित हें उनका प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि अधिकारी समय की बचत करने व कार्यकुशलता में वृद्धि करने के लिए कलेक्ट्रेट में स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा व अटल सेवा केन्द्र का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पूर्व सूचना देकर रिक्त समय को अपने लिए आवंटित करवाना होगा। बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चरण पादुका अभियान जिसमें बालक-बालिकाओं के लिए भामाशाहों द्वारा जूते व चप्पल उपलब्ध करवाये जाने हैं की शुरूआत करते हुए स्वयं 2 हजार रूपये जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट किये। इसके बाद उनका अनुसरण करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों ने स्वेच्छा से कुल 26 हजार 200 रूपयों की राशि अभियान के लिए भेंट की। जिला कलक्टर ने बागरा में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए जालोर विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न करने पर अतिक्रमियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाये।
बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल को नसबन्दी सम्बन्धी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स, आशा सहयोगिनी का सहयोग प्राप्त करने के साथ ही बागोडा के आस-पास सक्रिय नीम-हकीमों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल को हाल ही में भीनमाल में पाॅवर अप डाउन होने से उत्पन्न हुई समस्या व सांचैर के परावा ग्राम में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने का संज्ञान लेने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पूर्व में सचेत रहा जाये। उन्होंने सभी विभागों को आगामी 30 जनवरी को होने वाली सतर्कता समिति की बैठक के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंघारिया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि बढी
जालोर 18 जनवरी - राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 जनवरी तक बढाया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि श्रम विभाग के निर्देशानुसार जिले में निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 जनवरी तक बढया गया हैं। इस अवधि में श्रम विभाग, विकास अधिकारियों, ग्राम सेवकों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग व जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ताओं द्वारा उनके कार्यक्षेत्रा के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा। जनवरी माह का अन्तिम सप्ताह (25 से 29 जनवरी तक ) सघन पंजीयन सप्ताह के रूप में आयोजित किया जयेगा जिसमें सभी कार्यदिवसों पर समस्त पंजीयन अधिकारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा वही सघन पंजीयन सप्ताह के अतिरिक्त शेष अभियान अवधि में प्रत्येक सप्ताह में निर्धारित दिवसों पर पंजीयन अधिकारियों के स्तर पर पंजीयन किये जायेंगे। सभी स्थानीय निकायों व नगरपालिकाओं आदि के स्तर पर विशेष पंजीयन कैम्प आयोजित किये जायेंगे तथ पंचायत समिति स्तर पर भी कैम्प आयोजित कर निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त अवधि में पात्रा सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें।
---000---
बाल श्रम एवं तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान
जालोर 18 जनवरी- जिले में बाल श्रम एवं तस्करी को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए आगामी 15 मार्च तक विश्ेाष अभियान चलाया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 15 मार्च तक जिले में बाल श्रम एवं तस्करी को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक व श्रम कल्याण अधिकारी को सभी विभागों एवं समितियों सेे समन्वय कर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
---000---
राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जालोर 18 जनवरी - राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों आदि पर चर्चा की जायेगी।
---000---
उचित मूल्य दुकानों पर होगा नमक व साबुन का वितरण
जालोर 18 जनवरी - जिले में उचित मूल्य दुकानों पर राज नमक व साुबन का वितरण किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा जिले में ‘राज’ नमक की बिक्री के लिए मै. गोयल साल्ट प्रा.लि. नागेर को तथा राज’ साुबन की बिक्री के लिए मै. सेरा बायो मेडिकल गगरेट (अम्ब) को अधिकृत किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को नमक की बिक्री के लिए 50 क्विंटल गेहूँ आवंटन वाली उचित मूल्य दुकानों पर राज नमक के 2-2 कट्टे (वजन 100 किलो) व राज नहाने व कपडे धोने के साबुन प्रत्येक का 1-1 कार्टून, 100 क्विंटल गेहूं आवंटन तक वाली दुकानों को राज नमक के 4-4 कट्टे (वजन 200 किलो) व राज नहाने व कपडे धोने के साबुन प्रत्येक के 2-2 कार्टून तथा 100 क्विंटल गेहूं से अधिक आवंटन वाली दुकानों पर राज नमक 6-6 कट्टे (वजन 300 किलो) व राज नहाने व कपडे धोने के साबुन प्रत्येक के 3-3 कार्टून प्रति माह की अवधि के लिए आवंटन किया गया हैं। उचित मूल्य दुकानों पर उपभोक्ताओं को राज नमक की थैली प्रति किलो 7 रूपये की दर से तथा राज नहाने के साबुन की टिकिया 100 ग्राम 10 रूपये व कपडे धोने के साबुन की टिकिया 200 ग्राम 10 रूपये प्रति टिकिया की दर से वितरित की जायेगी।
---000---
फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
जालोर 18 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत 17 व 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित की गई प्रदर्शनी का उद्घाटन जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने किया । प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ममता लहुआ, भू.अ.निरीक्षक भंवरसिंह, पटवारी रमेश कुमार व सुरेन्द्रसिंह सहित काॅलेज के व्याख्याता व छात्रा-छात्रा उपस्थित थे।
---000---
आठ दिवसीय आवासीय नशामुक्ति शिविर 20 से
जालोर 18 जनवरी -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आठ दिवसीय आवासीय नशा मुक्ति शिविर 20 जनवरी से 27 जनवरी तक राजकीय चिकित्सालय जालोर में आयोजित किया जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम सुथार ने बताया कि आठ दिवसीय आवासीय नशा मुक्ति शिविर में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम द्वारा डोडा पोस्त व्यसनियों के स्वास्थ्य की निःशुल्क शारीरिक जांच कर डोडा पोस्त व्यसनियों को शिविर में भर्ती किया जायेगा। शिविर में व्यसनी को निःशुल्क दवाईयां, भोजन व ठहरने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 1 अपे्रल 2016 से डोडा पोस्त दुकानों का संचालन नहीं कियाजायेगा तथा न ही परमिटधारियों के परमिटों का नवीनीकरण किया जायेगा इसलिए डोडा पोस्त व्यसनी निःशुल्क आवासीय नशामुक्ति शिविर का लाभ प्राप्त करे।
---000---
वाहन चालकों के आंखों की निःशुल्क जांच की जायेगी
जालोर 18 जनवरी -सडक सुरक्षा समिति जालोर के सौजन्य से 19 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे से दोपहर 4 बजे दृष्टि आई हाॅस्पीटल में रोडवेज वाहन चालकों तथा हल्के व भारी वाहनों के चालकों के आॅखों की निःशुल्क जांच की जायेगी।
जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि सडक सुरक्षा समिति जालोर के सौजन्य से 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से दोपहर 4 बजे तक कस्तुरबां काॅलोनी, बागोडा रोड जालोर पर स्थित डाॅ. अल्ताफ हुसैन, दृष्टि आई हाॅस्पीटल में रोडवेज वाहन चालकों तथा हल्के व भारी वाहनों के चालकों के आंखों की निःशुल्क जांच की जायेगी।
---000---
चारण/180116
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के रथों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
जालोर 18 जनवरी -मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए कलेक्ट्रेट परिसर से दोपहर 1 बजे जिले के 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों के लिए 5 रथों को जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
ये रथ यहां से पंचायत समिति मुख्यलयों पर पहुंचे जहां से जनप्रतिनिधियों ने इन्हें अपने-अपने प्रस्तावित गांवों के लिए रवाना किया। ये रथ जालोर के 11, आहोर के 7, सायला के 4, सांचैर के 7, चितलवाना के 4, रानीवाडा के 7, भीनमाल व चितलवाना के 11 ग्रामों में 22 जनवरी तक भ्रमण कर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुडने के लिए ग्रामीणों से अपील करेंगे साथ ही इस अभियान के तकनीकी व वित्तीय पहलूओं की दृश्य-श्रव्य माध्यमों के द्वारा लोगों को जानकारी देंगे।
रथ यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि यह अभियान एक समयबद्ध कार्यक्रम हैं जिसका उद्देश्य भागते हुए रेंगवाना, रेंगते हुए जल को रोकना व रूके हुए जल को जमीन में उतारने के उद्देश्य से प्रेरित हैं जिससे स्थानीय जल स्तर बढ सके व क्षेत्रा को पानी की समस्या से निजात मिल सके। इस अवसर पर जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने कहा कि यह अभियान जल क्रान्ति न होकर जन क्रान्ति हैं जिससे आम जनता, मीडिया, धार्मिक संगठनों, भामाशाहों सहित समाज के हर तबके की भूमिका अपेक्षित हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने कहा कि यह अभियान जिले की 274 ग्राम पंचायतों मंे से 29 ग्राम पंचायतों के 51 ग्रामों में तयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार चलाया जायेगा। जिलाध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत ने कहा कि जल ही कल हैं व अगर जल को संरक्षित किया गया तो ही हम आगामी पीढियों का भविष्य सुरक्षित रख पायेंगे।
इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल, आईडब्ल्यूएमपी के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी सहित विभिन्न अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---000---
जिला कलक्टर ने ली साप्ताािहक बैठक
जालोर 18 जनवरी - जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सोमवार को विद्युत, पेयजल, चिकित्सा आदि विभागों की साप्ताहिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि ऐसे सभी प्रकरण जो सम्पर्क पोर्टल पर 7 दिन से अधिक लम्बित हें उनका प्राथमिकता से निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में डाॅ. सोनी ने कहा कि अधिकारी समय की बचत करने व कार्यकुशलता में वृद्धि करने के लिए कलेक्ट्रेट में स्थित वीडियो कांफ्रेसिंग सुविधा व अटल सेवा केन्द्र का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें पूर्व सूचना देकर रिक्त समय को अपने लिए आवंटित करवाना होगा। बैठक में जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने चरण पादुका अभियान जिसमें बालक-बालिकाओं के लिए भामाशाहों द्वारा जूते व चप्पल उपलब्ध करवाये जाने हैं की शुरूआत करते हुए स्वयं 2 हजार रूपये जिला शिक्षा अधिकारी को भेंट किये। इसके बाद उनका अनुसरण करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों ने स्वेच्छा से कुल 26 हजार 200 रूपयों की राशि अभियान के लिए भेंट की। जिला कलक्टर ने बागरा में हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए जालोर विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि अगर इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी उत्पन्न करने पर अतिक्रमियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई जाये।
बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जी.एस.देवल को नसबन्दी सम्बन्धी लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आंगनवाडी कार्यकर्ता, राशन डीलर्स, आशा सहयोगिनी का सहयोग प्राप्त करने के साथ ही बागोडा के आस-पास सक्रिय नीम-हकीमों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल को हाल ही में भीनमाल में पाॅवर अप डाउन होने से उत्पन्न हुई समस्या व सांचैर के परावा ग्राम में पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति नहीं होने का संज्ञान लेने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पूर्व में सचेत रहा जाये। उन्होंने सभी विभागों को आगामी 30 जनवरी को होने वाली सतर्कता समिति की बैठक के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिये।
इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) जयनारायण द्विवेदी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी.सिंघारिया सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
---000---
निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि बढी
जालोर 18 जनवरी - राज्य सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 जनवरी तक बढाया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि श्रम विभाग के निर्देशानुसार जिले में निर्माण श्रमिकों व हिताधिकारियों के पंजीयन अभियान की अवधि को 31 जनवरी तक बढया गया हैं। इस अवधि में श्रम विभाग, विकास अधिकारियों, ग्राम सेवकों, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग व जल संसाधन विभाग के सहायक अभियन्ताओं द्वारा उनके कार्यक्षेत्रा के निर्माण श्रमिकों के पंजीयन का कार्य किया जायेगा। जनवरी माह का अन्तिम सप्ताह (25 से 29 जनवरी तक ) सघन पंजीयन सप्ताह के रूप में आयोजित किया जयेगा जिसमें सभी कार्यदिवसों पर समस्त पंजीयन अधिकारियों द्वारा निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा वही सघन पंजीयन सप्ताह के अतिरिक्त शेष अभियान अवधि में प्रत्येक सप्ताह में निर्धारित दिवसों पर पंजीयन अधिकारियों के स्तर पर पंजीयन किये जायेंगे। सभी स्थानीय निकायों व नगरपालिकाओं आदि के स्तर पर विशेष पंजीयन कैम्प आयोजित किये जायेंगे तथ पंचायत समिति स्तर पर भी कैम्प आयोजित कर निर्माण श्रमिकों का पंजीयन किया जायेगा।
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे उक्त अवधि में पात्रा सभी निर्माण श्रमिकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें।
---000---
बाल श्रम एवं तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान
जालोर 18 जनवरी- जिले में बाल श्रम एवं तस्करी को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए आगामी 15 मार्च तक विश्ेाष अभियान चलाया गया हैं।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 जनवरी से 15 मार्च तक जिले में बाल श्रम एवं तस्करी को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक व श्रम कल्याण अधिकारी को सभी विभागों एवं समितियों सेे समन्वय कर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
---000---
राजस्व अधिकारियों की बैठक बुधवार को
जालोर 18 जनवरी - राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों की बैठक 20 जनवरी बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी जिसमें विभिन्न राजस्व प्रकरणों आदि पर चर्चा की जायेगी।
---000---
उचित मूल्य दुकानों पर होगा नमक व साबुन का वितरण
जालोर 18 जनवरी - जिले में उचित मूल्य दुकानों पर राज नमक व साुबन का वितरण किया जायेगा।
जिला रसद अधिकारी धर्मपाल शर्मा ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर द्वारा जिले में ‘राज’ नमक की बिक्री के लिए मै. गोयल साल्ट प्रा.लि. नागेर को तथा राज’ साुबन की बिक्री के लिए मै. सेरा बायो मेडिकल गगरेट (अम्ब) को अधिकृत किया गया हैं। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को नमक की बिक्री के लिए 50 क्विंटल गेहूँ आवंटन वाली उचित मूल्य दुकानों पर राज नमक के 2-2 कट्टे (वजन 100 किलो) व राज नहाने व कपडे धोने के साबुन प्रत्येक का 1-1 कार्टून, 100 क्विंटल गेहूं आवंटन तक वाली दुकानों को राज नमक के 4-4 कट्टे (वजन 200 किलो) व राज नहाने व कपडे धोने के साबुन प्रत्येक के 2-2 कार्टून तथा 100 क्विंटल गेहूं से अधिक आवंटन वाली दुकानों पर राज नमक 6-6 कट्टे (वजन 300 किलो) व राज नहाने व कपडे धोने के साबुन प्रत्येक के 3-3 कार्टून प्रति माह की अवधि के लिए आवंटन किया गया हैं। उचित मूल्य दुकानों पर उपभोक्ताओं को राज नमक की थैली प्रति किलो 7 रूपये की दर से तथा राज नहाने के साबुन की टिकिया 100 ग्राम 10 रूपये व कपडे धोने के साबुन की टिकिया 200 ग्राम 10 रूपये प्रति टिकिया की दर से वितरित की जायेगी।
---000---
फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
जालोर 18 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत 17 व 18 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित की गई प्रदर्शनी का उद्घाटन जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) हरफूल पंकज ने किया । प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर आयोजित किये जाते हैं।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ममता लहुआ, भू.अ.निरीक्षक भंवरसिंह, पटवारी रमेश कुमार व सुरेन्द्रसिंह सहित काॅलेज के व्याख्याता व छात्रा-छात्रा उपस्थित थे।
---000---
आठ दिवसीय आवासीय नशामुक्ति शिविर 20 से
जालोर 18 जनवरी -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व आबकारी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आठ दिवसीय आवासीय नशा मुक्ति शिविर 20 जनवरी से 27 जनवरी तक राजकीय चिकित्सालय जालोर में आयोजित किया जायेगा।
जिला आबकारी अधिकारी गेमराराम सुथार ने बताया कि आठ दिवसीय आवासीय नशा मुक्ति शिविर में विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम द्वारा डोडा पोस्त व्यसनियों के स्वास्थ्य की निःशुल्क शारीरिक जांच कर डोडा पोस्त व्यसनियों को शिविर में भर्ती किया जायेगा। शिविर में व्यसनी को निःशुल्क दवाईयां, भोजन व ठहरने की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा वहन की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 1 अपे्रल 2016 से डोडा पोस्त दुकानों का संचालन नहीं कियाजायेगा तथा न ही परमिटधारियों के परमिटों का नवीनीकरण किया जायेगा इसलिए डोडा पोस्त व्यसनी निःशुल्क आवासीय नशामुक्ति शिविर का लाभ प्राप्त करे।
---000---
वाहन चालकों के आंखों की निःशुल्क जांच की जायेगी
जालोर 18 जनवरी -सडक सुरक्षा समिति जालोर के सौजन्य से 19 जनवरी मंगलवार को दोपहर 2 बजे से दोपहर 4 बजे दृष्टि आई हाॅस्पीटल में रोडवेज वाहन चालकों तथा हल्के व भारी वाहनों के चालकों के आॅखों की निःशुल्क जांच की जायेगी।
जालोर जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर ने बताया कि सडक सुरक्षा समिति जालोर के सौजन्य से 19 जनवरी को दोपहर 2 बजे से दोपहर 4 बजे तक कस्तुरबां काॅलोनी, बागोडा रोड जालोर पर स्थित डाॅ. अल्ताफ हुसैन, दृष्टि आई हाॅस्पीटल में रोडवेज वाहन चालकों तथा हल्के व भारी वाहनों के चालकों के आंखों की निःशुल्क जांच की जायेगी।
---000---
चारण/180116
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें