सोमवार, 18 जनवरी 2016

जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल के तहत कार्यवाही करते हुए 06 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया



जैसलमेर आॅपरेशन स्माईल के तहत कार्यवाही करते हुए 06 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाया
बाल श्रम पर अंकुश लगाने हेतु राज्य स्तर पर चलाये जा रहे आॅपरेशन स्माईल के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार आज दिनांक 18.01.2016 जिला मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी भवानीसिंह उप निरीक्षक मय टीम सउनि अर्जूनसिंह, गोधाराम कानि. शैलेन्द्रसिंह, जुगतदान सरकारी वाहन ड्रा0 मठारखाॅ व सीडब्लूसी के सदस्य मांगीलाल एवं जेठूसिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए शहर जैसलमेर में स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों को चैक किया गया। दौराने चैकिंग एयर चैराहा से वेलकम रेस्टोरेन्ट में 03 बाल श्रमिकों, भाटिया मुक्तिधाम के पास स्थित इलेक्ट्रिक दूकाने से 01 बाल श्रमिक व ट्रांसपोर्ट नगर के पास श्रीराम रेस्टोरेन्ट से 02 बाल श्रमिकों को छूडाकर जिला बाल कल्याण समिति जैसलमेर को सुपूर्द किये जाकर तीनों प्रतिष्ठानों के मालिको क्रमशः रसूलखाॅ पुत्र मठारखाॅ निवासी तिबननियार पुलिस थाना गिराब, गोमाराम पुत्र केवलराम निवासी देवा पुलिस थाना मोहनगढ व रेंवताराम पुत्र राजूराम निवासी चाडी पुलिस थाना भोजासर जिला जोधपुर ग्रामीण को बाल श्रम करवाने के लिए गिरफतार कर पुलिस थाना कोतवाली में मुकदमे दर्ज किये।

इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले में संचालित समस्त होटलों, रेस्टोरेंटों, ढाबों, खानों, माईनों अन्य जगह बाल श्रम नहीं करवाने के निर्देश दिये है। अगर कोई व्यक्ति बाल श्रम करवाता हुआ पाया जाता हैं तो उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

’’’’ज्भ्म् म्छक्’’’’’

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें