जैसलमेर गरीबों के लिए वरदान है भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना- डाॅ.चावला
ईलाज के लिए मिलेगी 30 हजार से 3 लाख रूपये तक की केषलैस सुविधा
जैसलमेर 19 जनवरी/ भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार एवं जानकारी प्रदान करने के उद्देष्य से स्वास्थ्य भवन में मंगलवार को प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए डाॅ. राजा चावला, संयुक्त निदेषक, जयपुर ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों के लिए एक वरदान है । योजना के अन्तर्गत रोगी के इलाज की राषि का पुनर्भरण बीमा कंपनी द्वारा अस्पताल कांे किया जाता है। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रत्येक परिवार में सामान्य बीमारी में 30 हजार रूपए तक और गंभीर बीमारी में 3 लाख रूपए तक की कैषलेष चिकित्सा सुविधा मिलती है।
डाॅ. चावला ने बताया कि 13 दिसंबर 2015 से प्रारम्भ की गई भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना द्वारा जनता के द्वारा स्वास्थ्य पर किए जा रहे खर्च को कम करके एवं गरीब व्यक्ति के उच्च निजी चिकित्सालयों में भी सुविधा प्राप्त करने के अवसर बढाने का प्रयास किया जा रहा है।
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी
डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) में आने वाले परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है।
भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी के लिए सभी चिकित्सा सुविधाएं कैषलेस होती है। प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष सामान्य बीमारियों के लिए 30 हजार रूपये व चिन्हित गंभीर बीमारियों के लिए 3 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता हैं। योजना के अन्तर्गत चिन्हित बीमारी के लिए आवष्यक भर्ती के अतिरिक्त, अस्पताल भर्ती से पूर्व सात दिन यथा बाद के 15 दिन की चिकित्सा भी कवर होगी। ह्रदय रोग तथा अत्यधिक आधात की स्थिति में 100 से 500 रूपए तक का यात्रा भत्ता भी बीमा राषि में शामिल होगा।
योजना में सम्मिलित परिवार की पहचान
उन्होने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु लाभार्थी अस्पताल में अपने साथ भामाषाह कार्ड /राषन कार्ड / आरएसबीवाई कार्ड से संबंधित पहचान दस्तावेज अवष्य लावें।
उन्होने बताया कि योजना के अंतर्गत लाभार्थी को जैसलमेर में स्वास्थ्य सुविधाएं श्री जवाहिर चिकित्सालय, जैसलमेर तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोकरण में सुविधा प्रदान की जा रही है। चिकित्सालय में स्वास्थ्य मार्गदर्षक द्वारा रोगी का पंजीकरण साॅफ्टवेयर में किया जाता है । डाॅ.नायक ने बताया कि भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन से पात्र मरीजों को ईलाज में काफी संबल मिलेगा।
उन्होने उपस्थित मीडिया बंधुओं को भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार में आवष्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की । उन्होने बताया कि चिकित्सा संस्थानों पर पर्याप्त मात्रा में जिला स्तर से भिजवाये गये भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना के पोस्टरों, लीफलेट्स व ब्रोषर प्रदर्षित किये गये है । चिकित्सालयों की ओपीडी में तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किये जा रहे आरोग्य राजस्थान स्वास्थ्य षिविरों में आने वाले मरीजों को भी योजना के बारे में जानकारी आवष्यक रूप से प्रदान की जा रही है। योजना का एएनएम व आषा सहयोगिनियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें