मंगलवार, 19 जनवरी 2016

जैसलमेर गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र 22 जनवरी तक अनिवार्य रुप सें भेजे



जैसलमेर गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन पत्र 22 जनवरी तक अनिवार्य रुप सें भेजे


जैसलमेर 19 जनवरी/ जैसलमेर जिले के समस्त राजकीय/निजी विधालयों के संस्थाप्रधानों को आदेषित किया जाता है कि सत्र 2014-15 मे उतीर्ण कक्षा-10 एवं 12 (तीनों संकायों) की वे बालिकाए जिन्होने 75 प्रतिषत एवं से अधिक अंक प्राप्त किये है। उनकों क्रमषः गार्गी एंव बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार राषि वितरित की जानी है।

जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाष डिण्डोर ने इस संबंध मे बताया कि जिले के सभी विधालयों को तत्संबंधी बालिकाओं की सूचियां एवं आवेदन फार्म भिजवाये जा चुके है। अतः 22 जनवरी तक जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक कार्यालय को आवेदन प्रस्तुत करें। किसी पात्र बालिका के पुरस्कार से वंचित रहने की स्थिति मे समस्त उत्तरदायित्व संबंधित संस्थाप्रधान का होगा। साथ ही सत्र 2013-14 मे उतीर्ण बालिकाए जिन्होने कक्षा 10 एवं 12 मे 75 प्रतिषत एवं से अधिक अंक प्राप्त किये है तथा वर्तमान मे निरन्तर अध्ययनरतः है के आवेदन भी साथ भिजवायें। ताकि बालिकाओं को द्वितीय किस्त का भुगतान किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें