बाड़मेर भगवान महावीर की मूर्ति चोरी पर जताया आक्रोश
बाड़मेर । 02.12.2015 । बिहार राज्य में भगवान महावीर स्वामी की जन्म स्थली क्षत्रियकुण्ड से भगवान महावीर की २६०० वर्ष पुरानी मुर्ति चोरी होने पर बुधवार को बाडमेर जैन समाज के कई संगठनों बैठक कर ने रोष प्रकट किया। मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि बैठक में जैन युवा संगठन, इंडिया अगेंस्ट वॉयलेंस, ब्रहमसर यात्रा संघ सहित कई जैन संगठनों के वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए भगवान महावीर स्वामी की 2600 वर्ष पूरानी और जैन समाज की आस्था की प्रतीक ऐतिहासिक मूर्ति चोरी होना बेहद ही दुःख की बात है । जिसको लेकर जैन समाज के संगठनों ने अपना कडा आक्रोश जाहिर करते हुए मुर्ति बरामद करने व चोरों को शीघ्र गिरफतार करने की मांग की । बैठक में पारसमल गोठी, केवलचन्द छाजेड़, कपिल मालू, चन्द्र्रप्रकाश छाजेड़, सुनिल छाजेड़ सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर कैलाश बोहरा, जितेन्द्र बांठिया, नेमीचन्द छाजेड़, सुरेश वडेरा, गौरव मालू सहित बड़ी तादाद में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें