मंगलवार, 15 दिसंबर 2015

रांची।भूकम्प के झटकों से हिला बिहार-झाड़खंड, घरों से बाहर निकले ख़ौफ़ज़दा लोग- दीवारों में आई दरारें



रांची।भूकम्प के झटकों से हिला बिहार-झाड़खंड, घरों से बाहर निकले ख़ौफ़ज़दा लोग- दीवारों में आई दरारें


बिहार और झाड़खंड में आज भूकम्प के ज़बरदस्त झटके महसूस हुए। सुबह करीब 8 बजकर 8 मिनट पर इन दोनों राज्यों के ज़्यादातर इलाकों पर भूकम्प के झटके महसूस किये गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक़ भूकंप के झटके बिहार के भी कुछ हिस्से जमुई ,बांका ,भागलपुर आदि जिलों में महसूस किए गए। वहीं, झारखंड के देवघर, गिरिडीह और धनबाद सहित कई इलाके में भूकम्प के झटके लगे। बताया जा रहा है कि ये झटके रुक-रुक कर करीब 5 सकेंड तक महसूस किए गए।

भूकंप के झटकों से सहमे लोग अपने घरो से बाहर निकल गए। भूकंप के इस झटके से कई लोगों के घरों की दीवार पर दरारें आने की भी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें