रविवार, 27 दिसंबर 2015

बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार की तयारी बैठक सम्पन ,युवाओ के लिए सेमिनार लाइफ लाइन होगा. रावत त्रिभुवन सिंह


बाड़मेर युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार की तयारी बैठक सम्पन ,युवाओ के लिए सेमिनार लाइफ लाइन होगा. रावत त्रिभुवन सिंह



बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा तीन जनवरी को आयोजित होने वाले युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार की तयारी को लेकर स्थानीय डाक बंगलो में रावत त्रिभुवन सिंह की अध्यक्षता में अहम बैठक का आयोजन किया गया ,बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,युवा उद्द्यमी जोगेन्द्र सिंह चौहान ,ललित किरी ,नरेश देव सारण ,रमेश कुमार कड़वासरा ,अखेदान बारहट ,डॉ हरपाल राव ,पार्षद पीताम्बर सोनी ,नवल किशोर लीलावत ,बाबू भाई शेख ,अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इन्दा ,हिन्दू सिंह तामलोर ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,छोटू सिंह पंवार ,भगवान आकोदा ,नरेंद्र खत्री ,हितेश मूंदड़ा ,अबरार मोहम्मद लूणकरण नाहटा ,धीरज गोटी ,छगन सिंह चौहान ,दिग्विजय सिंह चुली ,हर्ष छन्दक ,प्रवीण बोथरा ,जसवंत सिंह ,अमित बोहरा ,राम सिंह ,मगाराम माली सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ,


,कार्यक्रम को लेकर रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ने कहा की बाड़मेर के युवाओ के लिए यह सेमिनार लाइफ लाइन साबित होगा ,जिस स्तर के वक्ता युवाओ के मार्गदर्शन के लिए आ रहे हैं यह सौभाग्य की बात हैं ,उन्होंने कहा कार्यक्रम का स्तर बहुत उच्च श्रेणी का हैं जो युवाओ को प्रभावित करेगा ,संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की युवाओ के लिए बाड़मेर में एज्यूकेशनल और करियर गाइड का सेमिनार पहली बार आयोजित हो रहा हैं जो युवाओ को नै दिशा देगा ,युवा उद्द्यमी जोगेन्द्र सिंह चौहान ने कहा की इस तरह की पहल सराहनीय हैं ,युवाओ के भविष्य के लिए और बेहतर किया जाने का प्रयास हैं ,उन्होंने कहा की युवाओ को जीवन में सफलता हासिल करने और परस्नैलिटी डवलपमेंट के टिप्स सेमनर के जरिये जानने का , किरी ने कहा की बाड़मेर के युवाओ के सुनहरे भविष्य से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की जरुरत भी हैं ,उन्होंने कहा की युवाओ को अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारण में इस सेमिनार से फायदा होगा ,कार्यक्रम को नरेश देव सारण ,पीताम्बर सोनी ,रमेश कड़वासरा ने भी सम्बोधित किया ,


बैठक में कार्यक्रम आयोजन को लेकर छ कमेटियों के गठन पर व्यापक चर्चा की गयी ,साथ ही बाड़मेर जिले से हाल ही प्रशासनिक सेवाओ में सफल रहे युवाओ को सेमिनार में आमंत्रित करने का सुझाव आया उस पर सहमति बनी ,बाड़मेर में संचालित शिक्षण संस्थाओ सहित कोचिंग क्लासेस से ग्रुप कमिटी संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम से जोड़ने का प्रयास करेगी ,बैठक में सेमिनार के सफल आयोजन को लेकर व्यापक चर्चा की गयी ,सर्वसम्मति से डॉ हुक्माराम सुथार ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,इंद्र प्रकाश पुरोहित ,किशन सिंह राठोड ,और महेश दादानी को आयोजक मंडल का सदस्य मनोनीत किया गया,


युवा राष्ट्रय धरोहर का पोस्टर लोगो विमोचन आज
बाड़मेर तीन जनवरी को ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा आयोजित होने वाले युवा राष्ट्रिय धरोहर सेमिनार के पोस्टर और लोगो का सोमवार शाम छ बजे होटल कलिंगा में विमोचन किया जायेगा ,कार्यराम के लिए ख़ास डिजायन का लोगो करिश्मा भाटी ने बनाया ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें