रविवार, 27 दिसंबर 2015

जैसलमेर देश की सीमा में पकड़ा देश का "गद्दार"पटवारी



जैसलमेर देश की सीमा में पकड़ा देश का "गद्दार"पटवारी 
जैसलमेर पोकरण के खेतोलाई और आसपास के इलाकों में लम्बे समय से रक्षा सम्बन्धी गतिविधियाँ संचालित हो रही हैं और खेतोलाई का पटवारी और पूर्व सैनिक गोरधन सिंह दुश्मन देश के लिए जासूसी कर रहा था। मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस ने रविवार सुबह पटवारी के भेष में छुपे देश के दुश्मन को धरा हैं। गम्भीर बात यह हैं कि आरोपी का पुत्र भी सेना में हैं। पिछले दिनों हुई वार एक्सरसाइज भी जैसलमेर के इन्ही इलाको के आसपास हुई थी और सन्देह यह भी हैं कि आरोपी कहीं इसकी सूचनाएं भी दुश्मन देश को ना भेज रहा हो ? हालांकि पूछताछ जारी हैं और जोधपुर से विशेष टीम इससे पूछताछ और मामले की जांच के लिए आ रही हैं। ज्ञात रहे कि जैसलमेर पश्चिमी सीमा का वो इलाका हैं जहाँ सैन्य गतिविधियाँ साल भर चलती रहती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें