बुधवार, 4 नवंबर 2015

जैसलमेर वाहन चोर गिरफतार एक बोलेरो गाडी बरामद:-


   

जैसलमेर वाहन चोर गिरफतार एक बोलेरो गाडी बरामद:-
जैसलमेर हिम्मत कमुार ने एक लिखित रिपोर्ट वदी मजमून की पेष की कि श्री महेन्द्र कुमार के अधिनस्थ मैं काम करता हॅु। श्री महेन्द्र कुमार पीछले तीन दिनो से बाहर गये हुए है। दिंनाक 14-15.09..15 की मध्य रात्रि को उनके उक्त क्वार्टर परिसर में खडी गाडी उनकी नम्बर आरजे 39 यूए 0999 जो विरासत एसोसियन नीलम सिनेमा के पास वार्ड नम्बर 21 बालोतरा के नाम रजिस्टर्ड है जिसे रात्रि को अज्ञात चोर चुरा कर ले गये वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

श्री सवाईसिंह उनि के नेतृत्व में स्पेषल टीम श्री बस्ताराम मुआ,, दिनेश कुमार, मालाराम कानि, जुगताराम कानि0, कम्पयुटर ओपरेटर मुकेश वीरा, संग्रामसिंह कानि व भीमराव के नेतृत्व में विषेष टीम का गठन किया जाकर माल मुलिजम की तलाष शुरू की गई दौराने तलाष दिंनाक 03.11.15 को मुखबिर की ईतला पर खीमदान पुत्र लादुदान चारण नि0 देवका हाल सुरा चारणान पुलिस थाना षिव जिला बाडमेर को गिरफतार कर वाहन बोलेरो गाडी को बरामद किया गया।

जिससे पूछताछ जारी है। तथा अन्य भी कई वारदाते खुलने की संभावना है। जिसको  पेश अदालत कर रिमाण्ड पर लिया गया है।




लड़ाई झगड़ा करते किया गिरफतार

मंगलवार को श्री गुमानसिंह मुआ 37 मय जाब्ता द्वारा कस्बा गश्त करते हुए नगरपरिषद के सामनें बेरा रोड़ पर पहुचें जहां पर आपस मे लडाई झगडा कर रहे महेन्द्रसिंह पुत्र नखतसिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी कुण्डा पुथा झिझनियाली हाल सीवीएस कालोनी जैसलमेंर 02 पुष्पेन्द्रसिंह पुत्र शेरसिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी बड़ोडा गाॅव पुथा सदर जैसलमेंर को धारा 151 सीआर पीसी के तहत गिरफतार किया जाकर आज  पेश अदालत किया गया



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें