सरपंच पंचायतीराज की महत्वपूर्ण इकाईः नेहरा
बाड़मेर,26 अक्टूबर। सरपंच पंचायतीराज की महत्वपूर्ण इकाई है। ग्रामीण विकास मंे उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। इस तरह के प्रशिक्षण से उनको योजनाआंे की जानकारी के साथ उनके क्रियान्वयन मंे आसानी होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने सोमवार को भगवान महावीर टाउन हाल मंे नवनिर्वाचित सरपंचांे की कार्यशाला के दौरान यह बात कही। इंदिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान के मार्गदर्शन मंे जिला परिषद की ओर से इस कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने कहा कि इस कार्यशाला के दौरान पंचायतीराज अधिनियम, सरपंचांे के कर्तव्य, रिकार्ड संधारण, विकास कार्य कराने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी जा रही है। सरपंच यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद बेहतरीन रूप से अपनी जिम्मेदारियांे के निर्वहन के साथ आमजन की उम्मीदांे पर खरा उतरेंगे। इस दौरान वरिष्ठ लेखाधिकारी मंगलाराम विश्नोई ने ग्राम पंचायत एवं सरपंच की भूमिका के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। विकास अधिकारी नवलाराम चैधरी ने ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली बैठकांे, ग्राम सचिवालय एवं ग्राम सभा की जानकारी दी। कार्यशाला का संचालन पंचायत प्रसार अधिकारी ओकारदान ने किया। कार्यशाला के द्वितीय चरण मंे दोपहर बाद सरपंचांे ने अपनी मांगांे संबंधित ज्ञापन जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा को सौंपते हुए कार्यशाला का बहिष्कार कर दिया।
बिजली,पानी की समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 26 अक्टूबर। बिजली, पानी की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार सुबह 10 बजे जिला कलक्टर कार्यालय मंे आयोजित होगी।
जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ इस बैठक मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें