शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

बम की अफवाह....खंगाला अजमेर-एनार्कुलम एक्सप्रेस को

बम की अफवाह....खंगाला अजमेर-एनार्कुलम एक्सप्रेस को

अजमेर। शहर में शुक्रवार को एक बार फिर बम की अफवाह फैली। अजमेर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में बम होने की खबर ने पुलिस और रेलवे को हिला दिया। पुलिस ने ट्रेन को रेलवे स्टेशन पर रोककर जांच की। कुछ सामग्री नहीं मिलने पर मुसाफिरों और लोगों ने राहत की सांस ली।
अजमेर से एर्नाकुलम जाने वाले ट्रेन शुक्रवार सुबह रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां ट्रेन में बम रखने की सूचना मिली। इस पर जीआरपी और पुलिस ने मोर्चा संभाला।
पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ ट्रेन के सभी कोच खंगाले। साथ ही मुसाफिरों के सामान चेक किए। कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिलने पर लोगों की जान में जान आई। छानबीन के चलते ट्रेन करीब दो घंटे तक खड़ी रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें