शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2015

सीकर सीकर में होटल कर्मचारी रहस्यमयी ढंग से हुआ गायब



सीकर सीकर में होटल कर्मचारी रहस्यमयी ढंग से हुआ गायब


शहर के कल्याण सर्किल स्थित एक होटल में काम करने वाला किशोर आठ दिन से लापता है। वह किसी कस्टमर का सामान लेने के लिए होटल से बाहर गया था। इसके बाद ना तो होटल में लौट कर आया और ना ही वह घर पहुंचा।

होटल के प्रहलाद सैनी ने कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार झारखंड निवासी दीनदयाल (16) कल्याण सर्किल स्थित होटल रतन पैलेस में नौ माह से काम कर रहा था। वह यहां पर गांव के एक अन्य युवक के साथ आया था। सात अक्टूबर शाम को एक कस्टमर ने 350 रुपए देकर सामान लेने भेजा था। इसके बाद वह लौट कर नहीं आया।

होटल के प्रहलाद का कहना है कि एक दिन पहले छह अक्टूबर को किशोर को एक हजार रुपए दिए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें