सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज की सरकारी खबरें

जैसलमेर समाचार डायरी जिले की आज की सरकारी खबरें 

सीवर कनेक्षन एवं वाटर मीटर के लिए मंगलवार, बुधवार
गुरूवार तथा षुक्रवारषिविर कनेक्षन आयोजित

जैसलमेर 26 अक्टुबर, । जैसलमेर आरयूआईडीपी द्धारा राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी व गंाधी काॅलोनी, गफूर भटठा क्षैत्र में सीवर लाईन का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इस क्षैत्र में सीवर लाईन कनेक्षन नगर परिषद एवं आरयूआईडीपी के संयुक्त तत्वाधान मंे दिये जा रहे है। इस षिविर में सभी नागरिकों द्धारा अपने-अपने घरों के सीवर कनेक्षन के आवेदन भर कर 500 रूपये जमा कराने का प्रवधान है ताकि उनके क्षेत्र की सीवर की समस्या का निवारण हो सके।
रूडीप के अधिषांषी अभियन्ता मितल ने बताया कि इस ़क्षेत्र में मंगलवार 27 अक्टूबर को राजेन्द्र प्रसाद काॅलोनी, नगर परिषद दुकानो के पास जेठवाई रोड, बुधवार 28 अक्टूबर को गांधी काॅलोनी में गांधी बाल स्कूल में गुरूवार 29 अक्टूबर को इन्द्रिरा काॅलोनी में करणी बाल मन्दिर स्कूल में षुक्रवार 30 अक्टूबर को गफूर भटठा में सभा भवन पर कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया कि सीवर कनेक्षन की फाईल मौके पर तैयार की जाकर कनेक्षन के लिये तत्काल नगर परिषद द्धारा स्वीकृति दी जायेगी। कोई भी नागरिक सीवर कनेक्षन की फाईल तैयार कराकर तुरन्त स्वीकृति जारी करवा सकता है। इसके साथ ही जिन उपभोक्ताओं के वाटर बन्द है उनसे भी आवेदन प्राप्त कर नये मीटर लगाने की कार्यवाही की जावेगी उपरोक्त क्षैत्र जहां षिविर लाईन डाल चुकी है उक्त दिनांक को आवेदन कर अनुमति लेने की कार्यवाही करावें।
---000---
महिलाओं एवं बालिकाओं को समृद्ध बनाने के लिए आत्मरक्षा प्रषिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए गठित समिति हेतु उपखण्ड अधिकारी जैसलमेंर प्रतिनिधि के रूप में नियुक्तजैसलमेर 26 अक्टुबर,/ षासन उप सचिव, युवा मामलें एवं खेल विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देषानुसार जिला कलक्टर विष्वमोहन ष्षर्मा द्धारा जारी किये गये एक आदेष के अनुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को षक्तिषाली समृृद्ध एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रषिक्षण कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला कलक्टर की ओर से गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति में जैसलमेंर के उपखण्ड अधिकारी को प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया गया है।
आदेषानुसार यह समिति बालिकाओं का रजिस्टेªषन विद्यालयों व टेªनिंग टीम का समन्वयन, माॅनेटरिंग सूचना प्रपत्रो के साथ ही प्रमाण पत्र आदि का काय्र संपादित किया जावेगा। जिसका समिति प्रति माह समीक्षा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें