सीएम के उड़ान भरते ही एयरपोर्ट को मिले हेलीकॉप्टर क्रैश होने के सिग्नल, मचा हड़कंप
जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर गुरुवार दोपहर अचानक हड़कंप मच गया। हड़कंप इसलिए मचा, क्योंकि जयपुर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सिग्नल मिले कि वहां से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
जैसे ही एटीसी को यह सूचना मिली, पूरा एयरपोर्ट प्रशासन हरकत में अा गया। एयरपोर्ट पर भागदौड़ मच गई और टीमें चिन्हित स्थान के लिए रवाना कर दी गईं। मामला इसलिए भी बड़ा था क्योंकि जैसे ही दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का हेलीकॉप्टर कोटपूतली के लिए रवाना हुआ, उसके कुछ देर बाद ही यह संकेत मिले।
यह बात दीगर है कि वे कोटपूतली के लिए निकली थीं और संकेत दूसरी दिशा यानी वाटिका के आसपास के थे। एटीसी पूरी तरह से अचंभे में थी कि आखिर हेलीकॉप्टर विपरीत दिशा में कहां से आ गया।
टीमें रवाना की तो मौके पर कुछ नहीं था
एटीसी को जिस स्थान के संकेत मिले थे, उस स्थान के लिए सभी टीमें रवाना की गईं। इनमें दमकल सहित आपदा प्रबंधन संबंधी एयरपोर्ट की टीमें शामिल हैं। एयर ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन वहां दूर-दूर तक कोई ऐसी घटना नजर नहीं आई। इसके बाद टीमों को वापस बुलवा लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें