सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

बाड़़मेर, आरएएस परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम 29 से



बाड़़मेर, आरएएस परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम 29 से

बाड़़मेर, 26 अक्टूबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 31 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली आरएएस प्री 2013 परीक्षा का जिला स्तर पर कंट्रोल रूम 29 अक्टूबर से शुरू होगा। इस परीक्षा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग 998 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम 27 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से ही शुरू हो जाएगा। कंट्रोल रूम का नंबर 0145-5151200 रहेगा। जबकि जिला मुख्यालय पर 29 अक्टूबर से कंट्रोल रूम शुरू होगा। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के निर्धारित परीक्षा केन्द्र जो सरकारी शिक्षण संस्थाओं एवं संस्थानों में निर्धारित है उनमें सरकारी वीक्षकों की ड्यूटी रेण्डमाईजेशन से लगाई जाएगी। निजी शिक्षण संस्थाओं में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में लगाये जाने वाले वीक्षक में भी 50 प्रतिशत वीक्षक सरकारी कर्मचारी, अधिकारी होंगे, जिनकी ड्यूटी भी रेण्डमाईजेशन लगाई जाएगी। निजी शिक्षण संस्थाओं की ओर से लगाए जाने वाले 50 प्रतिशत वीक्षक की सूची परीक्षा से पूर्व संबंधित जिला कलक्टर को उपलब्ध करानी होगी। इस परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थी को अपने साथ अपना फोटो आई.डी. कार्ड लाना आवश्यक होगा। उन्हांेने बताया कि आगामी 31 अक्टूबर 2015 को हो रही इस परीक्षा में आयोग द्वारा पेन पर पाबन्दी नहीं लगाई है। परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए हर सम्भव उपाय किये जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह परीक्षा 26 अक्टूबर 2013 को आयोजित की गई थी, लेकिन पेपर लीक प्रकरण के चलते इस परीक्षा को आयोग द्वारा पूर्व में निरस्त कर दी गई थी। अब करीब दो साल बाद इस परीक्षा का पुनः आयोजन हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें