मंगलवार, 8 सितंबर 2015

बाड़मेर।युवा संगठित होकर समाज विकास में सहयोग करे : प्रजापत

बाड़मेर।युवा संगठित होकर समाज विकास में सहयोग करे : प्रजापत

युवाओं को संगठित करने के लिए डोर टू डोर सम्पर्क अभियान शुरू


बाड़मेर।समाज के विकास का स्वरूप तभी निखर कर सामने आएगा जब समाज का युवा अपने समाज, अपने परिवार, अपनी आने वाली पीढ़ी और भविष्य के बारे में गहनता से सोचेगा। जरूरत आज संगठित होने की नहीं अपितु संगठित होकर सदैव संगठित रहने की हैं। यह बात प्रजापत (मावर ) समाज के युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करने के लिए डोर टू डोर चलाए जा रहे अभियान के तहत इन्दिरा कॉलोनी, बलदेव नगर व सिणधरी रोड़ स्थित प्रजापत कॉलोनियों में अलग अलग बैठक आयोजित कर युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित करते हुए युवा वक्ता प्रहलाद प्रजापत ने कही। 

news के लिए चित्र परिणाम

बैठकों की जानकारी देते हुए चेनाराम प्रजापत ने बताया कि समाज के युवाओ को संगठित करने के लिए विशेष स्तर पर चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान बाड़मेर जिले भर में प्रजापत युवाओं से सम्पर्क कर, अलग अलग कार्य दिवस में अलग अलग स्थानों पर बैठके आयोजित की जाएगी। जिनमें युवाओं को संगठित होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जिला स्तर पर प्रजापत मावर समाज युवाओं का परिचय सम्मेलन आयोजित किये जाने पर भी विस्तृत मंत्रणा की जाएगी। जिससे कि युवा इस सम्मेलन के प्रति अपनी जिम्मेदारी को प्रमुखता से तय कर सके। डोर टू डोर आयोजित इन बैठकों में चेनाराम प्रजापत, जेठाराम प्रजापत, जगदीश प्रजापत, मोहनलाल प्रजापत, नरेश कुमार प्रजापत, देवाराम प्रजापत,सवाई लाल प्रजापत, हुकमाराम प्रजापत, हडूमानराम प्रजापत, आईदानराम प्रजापत, प्रकाश प्रजापत, प्रहलाद प्रजापत सहित करीब 150 युवाओं ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें