गुरुवार, 13 अगस्त 2015

जयपुर| किन्नर का भेषधर कहीं लुटेरों तो नहीं आ रहे आपके घर, चौकाने वाला मामला आया सामने

जयपुर| किन्नर का भेषधर कहीं लुटेरों तो नहीं आ रहे आपके घर, चौकाने वाला मामला आया सामने


जयपुर| राजधानी के अम्बाबाड़ी इलाके में तीन लुटेरों ने किन्नर का भेष धर दिनदहाड़े महिला से लूट की मामला सामने आया है| झोटवाड़ा थाना क्षेत्र में अम्बाबाड़ी के अशोक विहार कॉलोनी के एक घर में तीन लोग किन्नर का वेश भूषा में दाखिल हुए और वहां भिक्षा मांगी|

in-jaipur-3-robbers-changed-their-getup-as-a-shemale-and-robbed-an-innocent-lady-62245

भिक्षा मिलने पर किन्नरों ने भोजन कराने को कहा जिस पर महिला नवरतन शर्मा ने उन्हें भोजन भी कराया| उसके बाद शातिरों ने महिला पर नशीला प्रदार्थ चालाकी से छिड़क दिया, जिससे महिला अचेत हो गयी| उसके बाद लूटेरो ने महिला के सारे जेवर लूट लिए और फरार हो गए|



कुछ समय बाद जब उनकी बेटी वहां पहुंची तो माँ को बेहोश देख घबरा गयी और पानी डाल जैसे तैसे उनको होश में लेन की कोशिश की| जब वो होश में आई तो पूरी घटना के बारे में जानकारी बताई ये उन सब स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सुचना दी| पुलिस ने मौके पर पहुंच सारा घटनाक्रम समझा और तुरंत नाकाबंदी करा लूटेरो को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें